📍 स्थान: उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में प्रदेश में फैले अंधविश्वास और अपराध की आड़ में चल रहे बाबाओं के साम्राज्य पर सख्त चेतावनी दी है। उनका सीधा इशारा छांगुर बाबा जैसे खुद को चमत्कारी बताकर लोगों को गुमराह करने वालों की ओर था, जिनके खिलाफ पहले भी कई संगीन आरोप लगे हैं।
सरकार का कहना है कि ऐसे ढोंगी संतों के खिलाफ अब “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समाज में अंधश्रद्धा फैलाने और अपराध में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे उसका कोई भी रसूख क्यों न हो।
छांगुर बाबा पर पहले से ही महिलाओं के शोषण, अवैध कब्जा, और धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप हैं। इसके बावजूद लंबे समय से प्रशासनिक ढिलाई के कारण उन पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हो सकी थी।
अब योगी सरकार की सख्ती से पीड़ितों को उम्मीद जगी है कि उन्हें न्याय मिलेगा और ऐसे ढोंगी धर्मगुरुओं का पर्दाफाश होगा।