भारत, 19 फरवरी 2025 – वेलस्पन लिविंग लिमिटेड (WLL), जो होम टेक्सटाइल्स में वैश्विक अग्रणी है, ने स्थिरता (सस्टेनेबिलिटी) के क्षेत्र में एक उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने 2024 एसएंडपी ग्लोबल कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी असेसमेंट (CSA) में कुल 83 का ESG स्कोर प्राप्त किया है। यह उपलब्धि वेलस्पन लिविंग को भारत की टेक्सटाइल, अपैरल और लग्ज़री गुड्स कैटेगरी में सर्वोच्च रैंकिंग प्राप्त करने वाली कंपनी बनाती है। साथ ही, यह स्कोर WLL को इसी श्रेणी में वैश्विक स्तर पर चौथे स्थान पर भी रखता है। कंपनी ने 2023 के अपने 66 के स्कोर से 26% की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, जो इसके सतत व्यावसायिक प्रयासों और जिम्मेदार वृद्धि के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
WLL ने गवर्नेंस और इकोनॉमिक (79), एनवायरनमेंट (85), और सोशल (84) के तीनों प्रमुख मापदंडों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। सतत निर्माण (सस्टेनेबल मैन्युफैक्चरिंग), नैतिक स्रोत (एथिकल सोर्सिंग), और पर्यावरणीय प्रबंधन (एनवायरनमेंटल स्टीवार्डशिप) में लगातार हो