वर्ष 2008-09 में इन सरकारी उपक्रमों का बकाया ऋण 30,233 करोड़ रूपये था
2008-09 से लेकर 2014-15 के बीच के 6 वर्षों में इनका बकाया ऋण 30,233 करोड़ रूपये से बढ़कर 69,922 करोड़ रूपये हुआ जबकि पिछले 9 वर्षों में यह 1627 करोड़ रूपये कम हुआ
उदय स्कीम के ज़रिये बिजली निगमों के 25,950 करोड़ रूपये के ऋण वर्ष 2015-17 में हरियाणा सरकार द्वारा अपने खाते में लिए गए
2023-24 में हमारे 43 उपक्रमोंमें से 28 उपक्रमलाभ में जिन्होंने 1746 करोड़ रूपये का शुद्व लाभ कमाया
वर्ष 2014-15 में केवल 20 ही उपक्रम लाभ में थे, जिनका लाभ मात्र 450 करोड़ रूपये था
इस बजट में हमने 11 विभागों की 48 योजनाओं का विलय किया है व 20 योजनाओं को समाप्त किया
2025-26 के लिए कुल 2,05,017.29 करोड़ रुपये का प्रस्ताव, जो वर्ष 2024-25 के संशोधित आंकडें 1,80,313.57 करोड़ रूपये से 13.7% अधिक
किसानों को नकली बीज व कीटनाशक के चंगुल से बचाने के लिए इसी सत्र में लेकर आएंगे बिल
सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत FPO को सरकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए नई बागवानी नीति लाएंगे
जो महिला किसान डेयरी कृषि, बागवानी, पशुपालन एवं मतस्य पालन के लिए ब्याज मुक्त 1 लाख रूपए का ऋण दिया जायेगा
मोरनी के किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार विशेष कार्य योजना बनाएगी
2024-25 के 25,000 एकड़ भूमि में प्राकृतिक खेती के लक्ष्य के मुकाबले इस वर्ष 1 लाख एकड़ भूमि का लक्ष्य
देसी गाय खरीदने के लिए दिए जाने वाले ₹25,000/- के अनुदान को बढाकर ₹30,000/-किये जाने का मेरा प्रस्ताव
2 एकड़ की बजाय एक एकड़ तक के किसान को मिलेगा इस योजना का लाभ
लवणीय/नमकीन भूमि को पुर्नजीवित किये जाने के चालू वर्ष के 62,000 एकड़ के लक्ष्य को 1,00,000 एकड़ करने का प्रस्ताव
“मेरा पानी मेरी विरासत योजना“ के तहत धान की खेती छोड़ने वाले किसानों को मिल रही अनुदान राशि ₹7000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर₹8,000/-प्रति एकड़ मिलेगी
धान की सीधी बुआईकी अनुदान राशि ₹4000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर₹4500/-प्रति एकड़ का प्रस्ताव
धान की पराली का प्रबंधन करने वाले किसान को अनुदान 1000/-प्रति एकड़ से बढ़ाकर 1200/-प्रति एकड़ करने का प्रस्ताव
यूरियाऔर डीएपी की बिक्री को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल से जोड़ेने का प्रस्ताव
फसलों को एक गेट पास जारी करने की पिछले खरीफ में शुरू की ग ईप्रथाकोअब सभी फसलों पर लागू होगा
गन्ने की मशीन से कटाई कराये जाने के लिए हारवैस्टर पर सब्सिडी दिये जाने का प्रस्ताव
प्रदेश के सभी जिलों में बीज परीक्षण लैब स्थापित की जाएंगी
; 2025-26 में अम्बाला, यमुनानगर व हिसार में क्रमशः लीची, स्ट्राबेरीऔर खजूर के लिए 3 नए उत्कृष्टता केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव
दक्षिण हरियाणा के पलवल जिले में बागवानी अनुसंधान केंद्र स्थापित किया जाएगा
बागवानी मिशन प्रदेश के सभी 22 जिलों में लागू करने का प्रस्ताव
सभी 22 जिलों में 400 बागवानी कलस्टरस के माध्यम से तथा जापानसरकार की सहायता से अगले 9 वर्षों में₹ 2738 करोड़ की लागत से नया सत्तत बागवानीप्रोजेक्ट शुरू होगा
2025-26 में इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए ₹138करोड़ का प्रावधान
मशरूम कम्पोस्ट और स्पॉन, हाईटेक हाईड्रोपोनिक्स और ऐरोपोनिक्, एफपीओ के 20 किलोवाट से अधिक लोड वाले कोल्डस्टोरों को 7.50 रूपए के बजाए 6.50 रूपए यूनिट बिजली मिलेगी
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल में सारी फसलों के लिए इन्टरकरोर्पिंग सुविधा उपलब्ध करवाईजाएगी
गुरूग्राम में फूलों की खरीद और बिक्री के लिए फूलमण्डी की स्थापना करने का प्रस्ताव
गांव मनेठी जिलारेवाड़ी में मार्केट कमेटी द्वारा एक उप यॉर्ड बनाए जाने का प्रस्ताव
निर्यातको बढ़ावादेने के लिए हिसार एयरपोर्ट में एयर कार्गाे के लिए एक गोदाम बनाया जाएगा
2025-26 में 3 लाख मीट्रिक टन क्षमता के गोदाम व यमुनानगर मेंआधुनिक तकनीक का 1 लाख टन की क्षमता का एक सायलो बनाया जाएगा
दक्षिण हरियाणा में सहकारी क्षेत्र की सबसे बड़ीआधुनिक सरसों तेल मिल और कुरुक्षेत्र में सूरजमुखी के तेल की मिल की स्थापना पीपीपी मोड के तहत होगी
गौ-सेवाआयोग के तहत 1000 तक पशुओं वाली गौशालाओं को 1 ,1000 से अधिक पशुओं वाली गौशालाओं को 2 ई-रिक्शा करने का प्रस्ताव
गौशालाओं की क्षमता बढाने के लिए पंजीकृत गौशालाओं में 51 शैड बनाने के लिए 5 करोड़ रूपये की राशि अनुदान के रूप में दिये जाने के प्रस्ताव
हर जिलें में एक नया गौ अभयारण्य बनाने का भी मेरा प्रस्ताव
पशुधन बीमा योजना का लाभ तहत एक किसान 10 पशुओं तक ले पायेगा
सफेद झींगा के उत्पादन की लागत कम करने के लिए सोलर पर दिए जाने वाले अनुदान की 10 किलोवॉट की सीमा को बढ़ाकर 30 किलोवॉट करने का प्रस्ताव
सिरसा और भिवानी में सफेद झींगा व मछली के पालन को बढावा देने के लिए एकीकृत एक्वा पार्क उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव
“मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक प्रोत्साहन योजना“ के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 70करोड़ रूपये की आवंटन प्रोत्साहन राशि सहकारी दूध उत्पादकों कोदूध भुगतान के साथ दी जाएगी।
प्रदेश के हर ब्लॉक में एक दूध संग्रह केंद्र तथा प्रत्येक जिले में एक शीतलन केंद्र विकसित किया जाएगा
किसानोें की पैक्सों की तरफ बकाया जात की समस्या के समाधान के लिए एक मुश्त निपटान योजना लाये जाने का प्रस्ताव
2021-22 में शुरू की गई हरित स्टोर नामक योजना के तहत 1250 स्टोर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खुले जिनमें से 758 दुकानें मुद्रा ऋण से संचालित
हरियाणा में हरित योजना के माध्यम से कुल लगभग 1 हजार करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित हुआ, 2025-26 में अतिरिक्त 750 हरित स्टोर खोलने का प्रस्ताव
हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ 638 वीटा दूध के बूथ संचालित करता है, 2025-26 में 350 नए वीटा बूथ खोले जाएंगे
हिसार में अमरूद के लिए अत्याधुनिक प्रसंस्करण व पैकेजिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा
सिरसा में किन्नू उत्पादक किसानों के लिए हरियाणा एग्रोइन्डस्ट्रीज कॉरपोरेशन व हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ संयुक्त रूप से एक जूस प्रसंस्करण संयत्र स्थापित करेंगें