आईपीएल 2026 का सीजन शुरू होने में अभी समय है लेकिन उससे पहले कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजियों के प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस उनकी टीमों के लिए एक बड़ा सिरदर्द जरूर बनते जा रहे हैं। इसी में एक नाम अब पंजाब किंग्स का भी जुड़ गया है।न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन पिछले काफी समय से फिटनेस की समस्या से जूझते हुए नजर आए हैं। कीवी तेज गेंदबाज की फिटनेस अब आईपीएल फ्रेंचाइजी लॉकी फर्ग्युसन के लिए एक बड़ी चिंता का कारण बन गई है। लॉकी फर्ग्युसन को ऑस्ट्रेलिया में चल रही फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग बिग बैश में सिडनी थंडर टीम के लिए खेलना था, लेकिन वह पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में लॉकी की फिटनेस पर अब सबसे ज्यादा नजरें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अलावा पंजाब किंग्स की भी टिकी हुई हैं।
फर्ग्युसन को तीन जनवरी से सिडनी की स्क्वाड का बनना था हिस्सा
लॉकी फर्ग्युसन अभी काल्फ इंजरी से जूझ रहे हैं, जिसमें चोटिल होने से पहले वह आईएल टी20 में डेजर्ट वाइपर्स की टीम से खेल रहे थे, जहां उनका फॉर्म काफी शानदार देखने को मिला था। फर्ग्युसन ने एक मुकाबले में 5 विकेट हॉल भी हासिल किया था। हालांकि अब अनफिट होने के बाद से उनके लिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भी खेलना काफी मुश्किल लग रहा है जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। कीवी टीम को वर्ल्ड कप से पहले भारत का दौरा करना है, जिसके लिए घोषित की गई टी20 और वनडे दोनों सीरीज की किसी भी एक स्क्वाड का हिस्सा लॉकी फर्ग्युसन नहीं हैं। ऐसे में उनकी फिटनेस को लेकर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2026 के लिए लॉकी फर्ग्युसन को रिटेन करने का फैसला लिया था।सिडनी थंडर ने फर्ग्युसन के रिप्लेसमेंट का किया ऐलान
बिग बैश लीग के 2025-26 सीजन के लिए सिडनी थंडर ने लॉकी फर्ग्युसन के बाहर होने की जानकारी अपनी तरफ से जारी किए गए एक आधिकारिक बयान के जरिए दी जिसमें उनके जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने दिए बयान में कहा कि हमें ये बताते हुए काफी निराशा हो रही है कि लॉकी इस बार बीबीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हम वर्ल्ड कप से पहले लॉकी फर्ग्युसन के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। ताकि वह जल्द ही मैदान पर फिर से खेलते हुए दिखाई दें। बता दें कि सिडनी थंडर ने इसी के साथ लॉकी फर्ग्युसन की जगह पर रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का भी ऐलान कर दिया है, जिसमें उन्होंने इंग्लैंड टीम के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली को अपनी स्क्वाड का हिस्सा सीजन के बाकी बचे मुकाबलों में बनाने का फैसला लिया है।




