सुनते हैं कि....

एनजीओ संचालिका का IAS डॉटर कनेक्शन-करोड़ों की फंडिंग  

राजधानी में खुद को समाजसेवी बताने वाली एक महिला...

‘मेरे पापा पावरफुल’

राजधानी भोपाल में बन रहे अत्याधुनिक बीजेपी दफ्तर को...

हिंदुत्व का असली रक्षक कौन?

2024 के आम चुनावों में बीजेपी अपने ट्रंप कार्ड...

थाना लार्डगंज चौकी यादव कालोनी अंतर्गत एम.पी.ई.बी. में कार लगाने के नाम पर फर्जी अनुबंध पत्र तैयार करते हुये

फर्जी सील व हस्ताक्षर कर कमिशन के रूपये लेकर एवं कार गिरवी रखकर रूपये आपस में बांटते हुये धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 4 कारें कीमती लगभग 62 लाख रूपये की जप्त

नाम पता गिरफ्तार आरोपी-
1-अंकित साहू उम्र 30 वर्ष निवासी आकाश विहार आई.टी.आई. के पीछे
2-पवन यादव उम्र 38 वर्ष निवासी संजय नगर यादव कालोनी
3- रोहित सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी सिद्धबाबा थाना घमापुर
4-रितेश कुमार कनोैजिया उम्र 34 वर्ष निवासी एकता चौक विजय नगर

जप्ती
1. इनोवा क्रिस्टा वाहन क्र एमपी 20 जेड क्यू 6679
2. स्कार्पियो एस-11 वाहन क्र एमपी 20 जेड क्यू 2672
3. किया सोनेट वाहन क्र एमपी 20 जेड आर 8331
4. होंडा एमेज वाहन क्र एमपी 04 जेड ई 1373

घटना विवरण- थाना लार्डगंज में रविन्द्र कुमार वर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी यादव कालोनी, संजय नगर, थाना लार्डगंज, ने लिखित शिकायत की कि दिनांक 04.07.2024 को पड़ोस में रहने वाले मोतीलाल चौधरी ने उसे पवन यादव एवं अंकित साहू से मिलवाया जिन्होंने म.प्र. पावर ट्रांसमिशन शक्ति नगर जबलपुर में हन्डा अमेज गाड़ी लगवाने की बात बताई जिसके बदले में उसे 22,600/-(अंकन बाईस हजार छः सौ रूपये) प्रतिमाह देने की बात कही जो मेरे द्वारा हन्डा अमेज वाहन क्र. एमपी 04 जेड ई 1373 को पवन यादव एवं अंकित साहू को दिनांक 09/07/2024 को दी थी। कुछ दिनों बाद अंकित एवं पवन यादव ने एक और गाड़ी लगवाने की बात कहीं तब उसनेे अपनी इनोवा क्रिस्टा वाहन क्र. एमपी 20 जेड क्यू 6679 को दिनांक 25.09.2024 को अंकित एवं पवन यादव को 75 हजार रूपये प्रतिमाह में दे दी। दोनों गाड़ियों का म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड के नाम से कूटरचित अनुबंध तैयार कर उसकी छायाप्रति उसेे दी गई। वाहन किराये से लगाने के लिये कमीशन के रूप में 70 हजार रूपये रोहित सिंह एवं अंकित साहू के खाते में मोतीलाल चौधरी के माध्यम से जमा कराये। उसे 1 महीने किराया प्राप्त हुआ उसके पश्चात् अभी तक एक भी रूपये का भुगतान इन लोगों द्वारा नहीं किया गया है। बाद में पता चला कि रोहित सिंह परिहार नामक व्यक्ति जिसे मुलाकात अंकित एवं पवन के माध्यम से हुई थी जो कि अपने आपको म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कम्पनी लिमिटेड शक्ति नगर जबलपुर का अस्सिटेंट इंजीनियर बताता था कहता था कि पैसे कुछ दिनों बाद मिल जाएगे।
इस प्रकार पवन यादव व अंकित साहू एवं रोहित सिंह के द्वारा कूटरचित अनुबंध पत्र तैयार कर विश्वास में लेते हुए उसके साथ अमानत में खयानत कर लगभग 32 लाख रूपये हडपते हुये धोखाधड़ी की है।
शिकायत पर अंकित साहू, रोहित सिंह एवं पवन यादव द्वारा म.प्र. पावर ट्रांसमिशन कम्पनी में 04 लक्जरी कार अटैच करने के नाम पर नई कार क्रय करवाकर अनुबंध पत्र तैयार कर एवं विश्वास में लेकर अवैध लाभ अर्जित करने की नियत से अमानत में खयानत करते हुए धोखाधड़ी करना पाये जाने पर अंकित साहू, रोहित सिंह एवं पवन यादव के विरूद्ध 184/2025 धारा 316 (2),318(4),3(5) बीएनएस का अपराध पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रीतेश कुमार शिव के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये आरोपी अंकित साहू उम्र 30 वर्ष निवासी आकाश विहार आई.टी.आई. के पीछे एवं पवन यादव उम्र 38 वर्ष निवासी संजय नगर यादव कालोनी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अंकित साहू बताया कि वह पवन यादव की गाड़ी चलाता था एवं पवन की एमपीईबी में पहचान होने पर स्वयं की हुण्डई कम्पनी की वर्ना कार खरीदकर एमपीईबी में अटेच करवाकर चलाने लगा एवं पवन यादव की 2 कार एमपीईबी मे अटैच थी, पवन के मोहल्ले में रहने वाले मोती लाल चौधरी से पवन ने मिलवाया था जिसने कहा था कि मेरी कार भी एमपीईबी मे लगवा दो तो उसने एवं पवन यादव एवं दोस्त रोहित सिंह जो अपने आपको एमपीईबी मे असिस्टेंट इंजीनियर बताता था, तीनों ने मिलकर योजना बनाकर तथा रोहित सिंह आर्यन नेचुरल प्राईवेट लिमिटेड से वाहन किराया नामा अनुबंध फर्जी रूप से तैयार कर तथा सील लगाकर लाकर देता था, और मूल कापी अपने पास रख लेता था तथा कहता था कि मूल कापी एमपीईबी में जमा होगी।
हम तीनों ने फर्जी अनुबंध पत्र तैयार किया एवं कमीशन के रूप मे 3 लाख 30 हजार रूपये मोतीलाल चौधरी के द्वारा ऑन लाईन एवं नगद उसके तथा रोहित के खाते में ट्रांसफर करवाये जिसमे रविन्द वर्मा उर्फ रवि वर्मा की हॉण्डा अमेज कार क्रमंाक एमपी 04 जेड ई 1373 , आर्यन नेचुरल प्राईवेट लिमि. के नाम से तैयार कराया, हम तीनों ने मिलकर इमरान खान के पास 2 लाख 50 हजार रूपये में गिरवी रख दी तथा पैसा आपस में बांट लिया।
रवि वर्मा की एक और कार इनोवा क्रिस्टा क्रमंाक एम पी 20 जेड क्यू 6679 मध्य प्रदेश ट्रांसमिशन कम्पनी के नाम से तैयार कराया, तथा हम तीनों ने मिलकर हैयाश उर्फ फेैजल निवासी रजा चौक के पास 5 लाख रूपये में इनोवा क्रिस्टा कार को गिरवी रखकर रूपये आपस में बांट लिये एवं गिरवी रखी हुई कार के कोई दस्तावेज नहंी बनवाये।
इसी प्रकार महेश बर्मन की शिफ्ट डिजायर कार क्रमंाक एमपी 20 जेड क्यू 8529 को हम दोनो ने महेश बर्मन को वापस कर दी एवं जितेन्द्र तिवारी की स्कार्पियो क्रमांक एमपी 20 जेड क्यू 8130 अज्जू भाईजान के यहॉ गिरवी रखी थी जिसे भी जितेन्द्र को वापस कर दिया, तथा भगवानदास की बुलेरो क्रमांक एमपी 35 सीए 5659 को इमरान खान के पास गिरवी रखी थी जिसे भी भगवानदास को वापस कर दिया है ।
महेश बर्मन की किया सोनेट कार एमपी 20 जेड आर 8331 पवन ने एवं मोतीलाल चौधरी की महिन्द्र स्कार्पियो एमपी 20 जेड क्यू 2672 उसने अपने घर पास रखी है,।
आरोपी रोहित सिंह को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि वह 4 वर्ष पहले एस.के. फायनेंस में काम करता था जहॉ उसकी पहचान अंकित व पवन से हुई। उसने एंव अंकित साहू, पवन यादव तथा रीतेश कनौजिया ने मिलकर योजना बनाई । योजना के अनुसार उसका काम एमपीईबी का अधिकारी बनकर बात करना , अंकित एवं पवन कार्य फर्जी अनुबंधपत्र तैयार कराना तथा रीतेश कनौजिया का काम अनुबंध पत्र पर फर्जी सील लगाकर फर्जी हस्ताक्षर करना था। पवन एवं अकित एमपीईबी मे गाडी लगाने के नाम पर उसके पास ग्राहक लेकर आते थे।
चारों आरोपियों की निशादेही पर 1. इनोवा क्रिस्टा वाहन क्र एमपी 20 जेड क्यू 6679, . स्कार्पियो एस-11 वाहन क्र एमपी 20 जेड क्यू 2672, किया सोनेट वाहन क्र एमपी 20 जेड आर 8331, होंडा एमेज वाहन क्र एमपी 04 जेड ई 1373 कीमती लगभग 62 लाख रूपये की तथा कूटरचित मूल अनुबंध पत्र , कूट रचित सील जप्त करते हुये चारों को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लार्डगंज श्री हरिकिशन आटनेरे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक अनिल कुमार, सउनि दानी सिंह महिला आरक्षक अलका वाडिवा, आरक्षक सौरभ शुक्ला सचिन, सिद्धार्थ, सौरभ लोहार की सराहनीय भूमिका रही।

संबंधित समाचार

बिम्सटेक में दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ने की क्षमता है- शिवराज सिंह चौहान

काठमांडू (नेपाल)/नई दिल्ली, 9 अप्रैल 2025, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज नेपाल के काठमांडू...

बीजेपी ने कौशल कर्मियों व बिजली उपभोक्ताओं के साथ किया विश्वासघात- हुड्डा

हिसार एयरपोर्ट के साथ उद्घाटन-उद्घाटन खेल रही है बीजेपी- हुड्डा चंडीगढ़, 4 अप्रैल । बीजेपी जब से सत्ता में आई है, तभी से अपने वादों...

मंगल कमल रोहतक से पंचकमल पंचकूला में 6 अप्रैल को शिफ्ट होगा भाजपा प्रदेश कार्यालय, हवन-पूजन के साथ होगी शुरुआत : सुरेंद्र पूनिया

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली समेत वरिष्ठ नेता रहेंगे उपस्थित हरियाणा के 20 हजार 629 बूथों पर धूमधाम से मनाया...

ताज़ा समाचार

बिम्सटेक में दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया को जोड़ने की क्षमता है- शिवराज सिंह चौहान

काठमांडू (नेपाल)/नई दिल्ली, 9 अप्रैल 2025, केंद्रीय कृषि एवं...

बीजेपी ने कौशल कर्मियों व बिजली उपभोक्ताओं के साथ किया विश्वासघात- हुड्डा

हिसार एयरपोर्ट के साथ उद्घाटन-उद्घाटन खेल रही है बीजेपी-...

सोशल मीडिया पर जुड़ें

560FansLike
245FollowersFollow
285FollowersFollow
320SubscribersSubscribe

विज्ञापन

spot_img