चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को हराते हुए अपनी दूसरी जीत दर्ज की । दुबई में हुए इस हाईप्रोफाइल मैच में भारत गेंदबाज हो या बल्लेबाज सबने अपना रोल बखूबी निभाया । इसके अलावा विराट कोहली के 51वें वनडे शतक ने फैंस का दिन बना दिया । इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । ओपन करने उतरे इमाम उल हक और बाबर आजम ने पाकिस्तान को ठीक ठाक शुरुआत दी ।
पाकिस्तान के सबसे बड़े स्टार बाबर आजम इस मैच में फॉर्म में दिखे और उन्होंने आते ही चौको की बरसात कर दी । बाबर की फॉर्म देखकर लग रहा था कि वह बड़ी पारी खेलने के मूड में है लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हे विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच करवा कर आउट कर दिया । बाबर आजम के 23 रन के निजी स्कोर के आउट होने के बाद उम्मीद थी कि इमाम बड़ी पारी खेलेंगे लेकिन अक्षर पटेल के सीधे थ्रो ने उन्हे 10 रन पर पवेलियन की राह दिखा दी
इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और साउद शकील ने पाकिस्तान की पारी को संभाला, दोनों बल्लेबाजों ने धीमी शुरुआत के बाद कुछ अच्छे शॉट खेले । खासकर साउद शकील ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 62 रन की पारी खेली, लेकिन कप्तान रिजवान ने 46 रन बनाने के लिए 77 गेंद खर्च कर दी, जिससे बाकी बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया
अक्षर पटेल ने रिजवान को तो हार्दिक ने साउद शकील को आउट किया । इन दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तान की टीम संभल ही नहीं पाई । सलमान अली आगा, तैयब ताहिर और शाहीन आफरीदी जल्दी जल्दी आउट गए । अंतिम 10 ओवर्स में कुलदीप ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को 241 रन पर ऑलआउट कर दिया, वो तो खुशदिल शाह का भला हो, जिन्होंने 38 रन की पारी खेलते हुए अपने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया । भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने 3, हार्दिक पांड्या ने 2, हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा और अक्षर ने 1-1 विकेट लिया ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शुरुआत दी । टीम इंडिया लक्ष्य का आसानी से पीछा कर ही रही थी कि इतने में शाहीन आफरीदी ने रोहित शर्मा को 20 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया । इसके बाद गिल ने विराट कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की, गिल अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ ही रहे थे कि पाकिस्तानी लेग स्पिनर अबरार अहमद ने उन्हें 46 रन के स्कोर पर आउट कर दिया
शुभमन के आउट होने के बाद कोहली और अय्यर ने भारत का स्कोरबोर्ड आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी ली । दोनों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को बहुत आसानी से खेला, इस दौरान अय्यर ने 21वां अर्धशतक पूरा किया लेकिन 56 रन के स्कोर पर वह खुशदिल का शिकार बने । अय्यर के आउट होने बाद विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी के साथ ही टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिला दी ।