राजनांदगांव: शहर में अवैध प्लाटिंग और भू-माफियाओं की बढ़ती गतिविधियों के खिलाफ जन आवाज बुलंद हो रही है। पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने इस मुद्दे को छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठाने की मांग करते हुए कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत को पत्र लिखा है।
ओस्तवाल ने पत्र में उल्लेख किया कि राजनांदगांव के विधायक डॉ. रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम सीमा के अंतर्गत इंदिरा नगर चौक के पास अभिनंदन गैलेक्सी कॉलोनी के विकास की स्वीकृति केवल 8 एकड़ के लिए थी। लेकिन भू-माफियाओं ने इसकी आड़ में 22 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग कर करोड़ों रुपये के सरकारी राजस्व का नुकसान पहुंचाया।
उन्होंने आरोप लगाया कि नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों और अन्य विभागों की मिलीभगत से इस अवैध कॉलोनी को नियमित किया गया। समाचार पत्रों में घोटाले का खुलासा होने के बावजूद प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ओस्तवाल ने विधानसभा में इस गंभीर मुद्दे को उठाने और दोषी अधिकारियों एवं भू-माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।
Keywords: राजनांदगांव, अवैध प्लाटिंग, भू-माफिया, हेमंत ओस्तवाल, चरण दास महंत, डॉ. रमन सिंह, नगर निगम, भ्रष्टाचार, विधानसभा, छत्तीसगढ़, सरकारी राजस्व, भूमाफिया, अवैध कॉलोनी, प्रशासन, कार्रवाई