दुनिया के सबसे बड़े एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले अपोलो ने देश का सबसे एडवांस नेटवर्क “अपोलो चिल्ड्रेन्स” लॉन्च किया है।
देश में मौजूद 40 से ज्यादा अस्पताल इस नेटवर्क का हिस्सा होंगे। यहां 25 से ज्यादा विशिष्ट देखभाल के लिए 400 से ज्यादा विशेषज्ञ डॉक्टर अपने अनुभव और ज्ञान के जरिए बाल चिकित्सा को एक नए मुकाम पर लेने जाने का प्रयास करेंगे। 900 से ज्यादा बिस्तरों की क्षमता वाले इस नेटवर्क में सातों दिन, 24 घंटे बच्चों के लिए बेहतर चिकित्सा उपलब्ध होगी। इतना ही नहीं, आपातकालीन सेवाएं भी संचालित होगीं।
अपोलो चिल्ड्रेन नेटवर्क में जन्मजात विकार, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल और लिवर विकार, न्यूरो डेवलपमेंटल विकार, हृदय संबंधी स्थितियां, किडनी की बीमारी, ऑन्कोलॉजी और लिवर प्रत्यारोपण तक की सुविधा रहेगी। अत्याधुनिक सुविधाएं, अत्याधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता से सुसज्जित इस अपोलो चिल्ड्रेन्स नेटवर्क की प्राथमिकता जरूरतमंद बच्चों को उच्चतम गुणवत्ता वाली देखभाल प्रदान करना है।
दरअसल, अपोलो का बाल रोग विभाग न सिर्फ भारत बल्कि अन्य देशों की तुलना में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। फिर चाहे वह समय से पहले जन्मे नवजात शिशु की देखभाल हो या फिर बहु-अंग शिथिलता वाले बच्चों की बात हो। अब तक अपोलो व्यापक बाल चिकित्सा देखभाल के मामले में उन्नत उपचार सुविधा देने में अग्रणी रहा है।
जानकारी के अनुसार, अपोलो चिल्ड्रेन को जो बात अलग बनाती है, वह है 24/7 बाल चिकित्सा आपातकालीन और बाल गहन देखभाल सेवाओं के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता। समर्पित आपातकालीन विभाग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञों से सुसज्जित है और यहां उन्नत जीवन रक्षक उपकरण मौजूद हैं जो बाल चिकित्सा आपात स्थिति का तत्काल और कुशल प्रबंधन सुनिश्चित करता है। माता-पिता भरोसा कर सकते हैं कि उनके बच्चों को अचानक बीमारी, चोट या किसी अन्य चिकित्सीय आपात स्थिति के समय त्वरित और विशेषज्ञ देखभाल मिलेगी।
यहां बता दें कि अपोलो देश का सबसे बड़ा बाल चिकित्सा तृतीयक और चतुर्धातुक देखभाल प्रदाता है। अपोलो चिल्ड्रन, क्लीनिक, 24/7 और कई अन्य में कई देखभाल प्रदान करता है। हालांकि इसका मतलब यह कतई नहीं है कि अपोलो सिर्फ एक विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं देने वाला स्थान है। यह बाल चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाले डॉक्टर भी दे रहा कै। राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त अपोलो के पास वर्तमान में 49 बाल चिकित्सा और बाल उप विशेषज्ञता की स्पेशलिटी डीएनबी सीटें हैं जिनका लक्ष्य बाल चिकित्सा गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, बाल चिकित्सा ऑन्कोलॉजी, बाल चिकित्सा कार्डियोलॉजी, बाल चिकित्सा सर्जरी, बाल चिकित्सा मूत्रविज्ञान जैसी बाल चिकित्सा और बाल चिकित्सा सुपर स्पेशलिटी में उच्चतम गुणवत्ता वाले स्नातकोत्तर प्रशिक्षण प्रदान करना है।
