लोकसभा में सांसद नवीन जिन्दल ने उठाई कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने की मां
नई दिल्ली, 3 अप्रैल 2025 – कुरुक्षेत्र से लोकसभा सांसद श्री नवीन जिन्दल ने आज लोकसभा में “वन डिस्ट्रिक्ट, वन लैब” योजना के अंतर्गत कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित करने की मांग की।
प्रश्नकाल के दौरान श्री जिन्दल ने कहा, “जनस्वास्थ्य और उपभोक्ता अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर जिले में आधुनिक फूड टेस्टिंग लैब होना आवश्यक है। कुरुक्षेत्र एक कृषि प्रधान एवं तेजी से विकसित होता हुआ शहरी क्षेत्र है, जहां ऐसी सुविधा की अत्यंत आवश्यकता है।”
पूर्व में भी उठाया था खाद्य सुरक्षा का मुद्दा
श्री जिन्दल संसद में खाद्य और स्वास्थ संबंथी विषयों को उठाते रहे हैं। उन्होंने जो मुद्दे उठाए, उनमें खाद्य उत्पादों पर पारदर्शी लेबलिंग और अल्ट्रा रिफाइंड सीड ऑयल पर नियमन की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि इस तरह के प्रयास देश को एक स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाएंगे।
श्री नवीन जिन्दल के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री श्री चिराग पासवान ने कहा कि कुरुक्षेत्र में लैब स्थापित करने का प्रस्ताव वाजिब है और मंत्रालय जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई करेगा।
सांसद श्री नवीन जिन्दल ने मंत्री के उत्तर का स्वागत करते हुए कहा, “मैं मंत्री महोदय का आभार व्यक्त करता हूं। यह लैब कुरुक्षेत्र सहित आसपास के लाखों लोगों को सुरक्षित और पोषक आहार सुनिश्चित करने में मदद करेगी और खाद्य सुरक्षा प्रणाली को सुदृढ़ बनाएगी।”

कार्यकारी संपादक