जम्मू-कश्मीर पर्यटन को नया पंख मिल गया है। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के बाद अब श्रद्धालु और पर्यटक वंदे भारत एक्सप्रेस से सीधे कश्मीर की वादियों का रुख कर रहे हैं। कटरा से श्रीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन इन दिनों टूरिस्टों की पहली पसंद बन गई है।
10 दिनों तक फुल बुकिंग
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, वंदे भारत ट्रेन की आगामी 10 दिनों तक की सभी सीटें पहले से बुक हो चुकी हैं। गर्मियों की छुट्टियों और वैष्णो देवी यात्रा के सीजन में कटरा आने वाले हजारों यात्री अब श्रीनगर तक की सफर को वंदे भारत से ही तय कर रहे हैं।
कम समय, ज्यादा आराम
यह ट्रेन जम्मू से श्रीनगर के बीच का सफर महज 8 घंटे में पूरा कर देती है, जिससे पर्यटकों का कीमती समय बचता है। आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को न सिर्फ तेज़ और सुरक्षित सफर देती है, बल्कि इसका एसी कोच, ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट और स्वच्छता भी इसे खास बनाती है।
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
पर्यटन विभाग का मानना है कि इस ट्रेन के जरिए जम्मू-कश्मीर के धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों को एक साथ जोड़कर यात्रियों को नया अनुभव मिल रहा है। इससे दोनों क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को भी बल मिलेगा।
रेलवे की तैयारी
मांग को देखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त कोच लगाने और समय-सारणी में सुधार की योजना भी शुरू कर दी है, ताकि अधिक से अधिक लोगों को सुविधा मिल सके।