नई दिल्ली/चंडीगढ़, 19 मार्च: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और लुधियाना के सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने आज केंद्र सरकार से पंजाब के गोदामों में पड़े चावल के भारी स्टॉक को खाली करवाने के लिए विशेष मालगाड़ियां चलाने का आग्रह किया।
आज संसद में इस मामले को उठाते हुए वड़िंग ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से पंजाब की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को बिगाड़ने की जानबूझकर नीति अपनाई जा रही है।
उन्होंने कहा कि महीनों पहले चावल के भारी स्टॉक को भारत सरकार ने खाली नहीं करवाया है। उन्होंने कहा कि इसे भारतीय खाद्य निगम को सौंप दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक यह स्टॉक खाली नहीं हो जाता और गोदाम खाली नहीं हो जाते, तब तक नया स्टॉक नहीं रखा जा सकता।
वड़िंग ने कहा कि गर्मी के मौसम के तेजी से करीब आने के कारण पंजाब के गोदामों और चावल शेलर में पड़े स्टॉक के खराब होने का खतरा है। उन्होंने सरकार से पंजाब से चावल के स्टॉक को तुरंत खाली करवाने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि अन्य उद्योगों की तरह चावल शेलर उद्योग भी मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों के दौरान राज्य में लगभग 500 चावल शैलर बंद हो चुके हैं।