केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने मखाने की खेती की प्रक्रिया समझी
शिवराज सिंह ने मखाना उत्पादन में आने वाली कठिनाइयां जानी और किसानों से लिए सुझावहम केवल विभाग नहीं चलाते, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में गहराई तक जाकर किसानों की तकलीफ दूर करने की कोशिश करते है – शिवराज सिंहकिसानों की तकलीफ देखे-जाने बिना दिल्ली के कृषि भवन में बैठकर मखाना बोर्ड नहीं बना सकते- शिवराज सिंहआईसीएआर व अनुसंधान केंद्र कांटा रहित मखाने का बीज विकसित करने के संबंध में काम करें, कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दिए निर्देशकेंद्र सरकार ने इस वर्ष बजट में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है, घोषणा के लिए प्रधानमंत्री जी का अभिनंदनदरभंगा में राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र पर मखाना किसान संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहानकेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह मखाना बोर्ड के गठन से पहले किसानों से ले रहे हैं सुझावअगर किसानों का कल्याण करना है तो हमें हरेक फसल को ठीक से देखना पड़ेगा-शिवराज सिंहमखाना सुपरफूड है, पौष्टिकता का भंडार है- शिवराज सिंह
प्रधानमंत्री मोदी जी के आतिथ्य में 24 फरवरी को बिहार में देशव्यापी किसान सम्मान समारोहप्रधानमंत्री जी देश के 9.80 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड रु. से ज्यादा की किसान सम्मान निधि की राशि देंगे – शिवराज सिंह
दरभंगा (बिहार)/ नई दिल्ली, 23 फरवरी 2025, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज बिहार पहुंचे, जहां उन्होंने दरभंगा में तालाब में उतरकर मखाना उत्पादक किसानों से सीधी चर्चा की। उन्होंने मखाने की खेती की पूरी प्रक्रिया समझी और मखाना उत्पादन में आने वाली कठिनाइयों को जानने के साथ ही किसानों से सुझाव भी लिए। श्री शिवराज सिंह ने कहा कि मखाना की खेती कठिन है और तालाब में दिनभर रहकर खेती करनी होती है। केंद्र सरकार ने इस वर्ष बजट में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है और इस बोर्ड के गठन के पहले वे किसानों से सुझाव लेकर चर्चा कर रहे है, ताकि किसानों की वास्तविक समस्याएं समझी जा सकें। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने दरभंगा में राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र पर संवाद कार्यक्रम में मखाना के किसानों से सुझाव लेने के साथ ही उन्हें संबोधित भी किया। इस अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी सहित अन्य मंत्री, सांसद और विधायक भी उपस्थित थे।