ऊर्जा मंत्री की परम पूज्य माता श्री ने किया पूजन, भोपाल से वर्चुअली जुड़े ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर 25 फरवरी 2025 । ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ से मोक्षदायिनी मां गंगा का पवित्र जल लेकर टैंकर मंगलवार सुबह ग्वालियर स्थित श्याम वाटिका पहुंचा। यहां सम्पूर्ण विधि-विधान के साथ गंगा के पवित्र जल का पूजन ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की परम पूज्यनीय माता श्रीमती सुधा सिंह तोमर तथा ज्येष्ठ भ्राता कैलाशवासी श्री देवेन्द्र सिंह तोमर के पुत्र श्री सूर्य प्रताप सिंह तोमर (हितांशु) ने किया, जबकि स्वयं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस कार्यक्रम में भोपाल से वर्चुअली जुड़े। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, ग्वालियर उप नगर के भाजपा मंडलों के सभी अध्यक्ष तथा भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विशेष रुप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में ग्वालियर से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान कर पुण्य अर्जित कर चुके हैं लेकिन बहुत से श्रद्धालु ऐसे रह गए थे, जो अपनी शारीरिक और पारिवारिक परिस्थिति या अन्य किसी वजह से महाकुंभ में श्रद्धा की डुबकी लगाने से वंचित रहे। ऐसे सभी श्रद्धालुओं को उनके घर बैठे महाकुंभ स्नान का पुण्य लाभ मिल सके इस हेतु ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रयागराज से मोक्षदायिनी मां गंगा के पवित्र जल से भरवाकर टैंकर लाने के प्रबंध किए तथा गंगा जल से भरा टैंकर प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से रवाना होकर 14 घण्टे की यात्रा के बाद मंगलवार सुबह प्रयागराज से ग्वालियर पहुंचा। जिसका पूजन उपरांत वितरण प्रारंभ किया गया।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि वह खुद और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता इस पवित्र गंगाजल को लोगों को उनके घरों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि गंगा हमारी आस्था, हमारे विश्वास और सनातन के आधार का केंद्र है।