सुनते हैं कि....

एनजीओ संचालिका का IAS डॉटर कनेक्शन-करोड़ों की फंडिंग  

राजधानी में खुद को समाजसेवी बताने वाली एक महिला...

‘मेरे पापा पावरफुल’

राजधानी भोपाल में बन रहे अत्याधुनिक बीजेपी दफ्तर को...

हिंदुत्व का असली रक्षक कौन?

2024 के आम चुनावों में बीजेपी अपने ट्रंप कार्ड...

कई करोडो की राशि से विकसित होगी हमारी संस्कारधानी जबलपुर: लोकनिर्माणविभाग मंत्री

सड़क निर्माण, उन्नयन, मजबूती करण, आवागमन के पुल निर्माण,,बचे हुए पुराने कार्य के पूरे होने पर अब नहीं आयेगी राशि की कमी  जबलपुर। मैंने पहले भी कहा है विकास एक शाश्वत प्रक्रिया है और एक आदर्श विधानसभा, एक आदर्श जिला तभी बन सकता है जब वहां का इंफ्रास्टक्चर मजबूत हो। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किए।
विधानसभा
चुनाव के दौरान विकास का जो संकल्प हमने लिया था उसके आधार पर आपके समक्ष एक वर्ष में पश्चिम विधानसभा के विधायक के नाते विकास कार्यों का ब्यौरा और लोक निर्माण विभाग के मंत्री होने के नाते लोक निर्माण से लोक कल्याण के सूत्र को लेकर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के साथ ही हमारे जबलपुर में हुए विकास के कार्यों का विवरण लेकर आज उपस्थित हुआ हूँ। उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान व्यक्त किए।
विकास की महती आवश्कता को देखते हुए
जबलपुर के यातायात को व्यवस्थित और सुचारू करने के लिए यहां एक, दो नही बल्कि फ्लाई ओवर की श्रृंखला की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए जबलपुर में प्रदेश का सबसे बड़ा फ्लाई ओवर जो 11 सौ करोड़ की लागत से दमोहनाका से मदनमहल तक बन रहा है जो कि पूर्णता की ओर है और शीघ्र ही इसका लोकार्पण कर इसे प्रारंभ किया जायेगा। शहर के व्यस्त यातायात को सुगम बनाने की दृष्टि से जबलपुर में नए फ्लाई ओवर प्रस्तावित और स्वीकृत कराए है।

सगड़ा बायपास पर आरओबी सह फ्लाई ओवर का भूमिपूजन किया जा चुका है जिसका कार्य प्रगति पर है। (लागत – 76 करोड़ लगभग)

एम्पायर तिराहे से पेंटीनाका होकर वाय.एम.सी.ए. ग्राउंड तक फ्लाई ओवर स्वीकृत (लागत – 43 करोड़ रुपए)

प्रदेश के बजट में एक नए फ्लाई ओवर ब्रिज जो संजीवनी नगर से ज़ीरो डिग्री तक जिसकी लागत 180 करोड़ रुपए है, इसकी स्वीकृति मिली है।

विक्रमपुर भिटोनी स्टेशन के मध्य आरओबी निर्माण। (लागत – 62 करोड़ 62 लाख)

होटल ऋषि रीजेंसी से हाई कोर्ट चौक, घमापुर चौक, भानतलैया से रद्दी चौकी कैप्टन हमीद चौक तक फ्लाई ओवर ब्रिज।
(लागत 751 करोड़ रुपए) सीआरएफ से प्रस्तावित

सांई मंदिर आदर्श नगर से बंदरिया तिराहा, अनगढ़ महावीर मंदिर एवं हवाबाग कालेज तक फ्लाई ओवर ब्रिज।
(लागत – 362 करोड़ रुपए) सीआरएफ से प्रस्तावित

शिवनगर कृषि उपज मंडी से पाटन एवं कटंगी मार्ग के मध्य आईएसबीटी दीनदयाल चौक तक फ्लाई ओवर ब्रिज।
(लागत – 301 करोड़ रुपए) सीआरएफ से प्रस्तावित।

विभाग ने जिले में किए स्वीकृत प्रमुख कार्य*रिंग रोड से शहर में प्रवेश मार्गो का उन्नयन :-

जबलपुर में बन रही प्रदेश की सबसे बड़ी और देश की दूसरी बड़ी रिंग रोड से शहर में प्रवेश करने वाले मार्गो का उन्नयन होने से शहर आने वालो को फोर लेन मार्ग उपलब्ध होंगे। इनमे प्रमुख सड़के है :-

पाटन विधानसभा अंर्तगत जबलपुर से पाटन तक फोर लेन सड़क140 करोड़,

तिलवारा चरगंवा मार्ग रिंग रोड तक 62 करोड़ 77 लाख,

जबलपुर पूराना 54 करोड़,
पिपरिया (उमरिया) से रांझी मार्ग 44 करोड़,

मेडिकल कॉलेज से तिलवारा बायपास जंक्शन तक चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 40 करोड़,

पुराने एनएच 7 के छूटे हुए भाग के मार्गो का निर्माण

रीवा-लखनादौन हाइवे बनने के बाद जबलपुर से निकलने वाले पुराने एनएच 7 के छूटे मार्ग को प्राथमिकता से निर्माण कराने का निर्णय लिया।
पनागर पुराने एनएच 7 (फोरलेन) मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण तथा परियट नदी पर वृहद पुल 80 करोड़,
गांधीग्राम (एनएच 7 के छूटे भाग) का चौड़ीकरण।
लंबाई – 2.54 किमी, लागत – (8 करोड़ 31 लाख)
जुझारी गोसलपुर (एन एच 07 के भाग) का निर्माण4 करोड़,
धनगंवा (एन एच 07 के भाग) का मजबूतीकरण1 करोड़ 24,
घाट सिमरिया (एन एच 07 के भाग) का निर्माण80 लाख, से होगा।

धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग

जबलपुर संस्कारधानी होने के साथ साथ धर्मधानी भी है और जिले में बहुत सारे प्रमुख धार्मिक स्थल है जिन तक पहुंचने वाले मार्गो का निर्माण और उन्नयन होना आवश्यक था ।
ग्वारीघाट मुक्तिधाम से तिलहरी तक मार्ग एवं आरओबी का निर्माण 32 करोड़

मीरगंज भेड़ाघाट फोरलेन मार्ग 20 करोड़
रेतनाका ग्वारीघाट से ललपुर मार्ग 9 करोड़ 61 लाख
ग्वारीघाट में झंडा चौक से मुक्तिधाम मार्ग 6 करोड़ 48 लाख)
ग्वारीघाट झंडा चौक मुक्तिधाम मार्ग तक सौंदरीयकरण कार्य डिकोरेस्ट्स लाइट्स के साथ कार्य।
(लागत 1.50 करोड़)

गऊ बच्छा घाट एवं नर्मदा सेवा सदन आश्रम पहुंच मार्ग 4 करोड़ 56 लाख,
ग्राम कूडन से त्रिपुरी सुंदरी मार्ग निर्माण4 करोड़ 24 लाख

न्यू भेढ़ाघाट से संत आश्रम 3 करोड़, 61 लाख,
नानाखेड़ा बंदरकुंदनी मार्ग त्रिशुलभेद आश्रम 1 करोड़ 86 लाख,

कुंडाकला से पंचमुखी हनुमान 1 करोड़ 49 लाख,
तिलवारा चरगंवा मार्ग से दक्षिण तट तिलवाराघाट 1 करोड़ 32 लाख,
सालीवाड़ा नर्मदाघाट तक 1 करोड़ 19 लाख,

ज्ञानेश्वरी दीदी आश्रम पहुंच मार्ग 86 लाख,

व्हाइट टॉपिंग पद्धति का होगा उपयोग

शहर के मुख्य क्षेत्र होने की वजह से कुछ सड़को पर यातायात का दबाव अत्यधिक रहता है और इन सड़को की मरम्मत भी प्रतिवर्ष करानी होती है इसीलिए तय किया कि इन सड़को का निर्माण व्हाइट टॉपिंग पद्धति से कराया जाए। इस तरह की तकनीक से सड़को के निर्माण से सड़को का चौड़ीकरण भी होगा।
• साईं मंदिर आदर्श नगर से ग्वारीघाट फोर लेन व्हाइट टॉपिंग कार्य 25 करोड़,

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से इलाहाबाद बैंक चौक एवं जे एम हाइट्स रोड से आर्मी केंट रोड 15 करोड़ 51 लाख,
बंदरिया चौराहा से फ्लाई ओवर से महानद्दा रोड 10 करोड़ 66 लाख,
• कटंगा तिरहा से छोटी लाइन फाटक तक गोरखपुर मार्केट तक 10 करोड़ से बनेगी।
रिंग रोड से सीधी होगी एयरपोर्ट कनेक्टिविटी

जबलपुर में बन रही रिंग रोड से जबलपुर डुमना एयरपोर्ट तक जाने वाले यात्रियों के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिले इस हेतु जबलपुर एयरपोर्ट से जबलपुर रिंग रोड पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गई है। इस सड़क की लंबाई – 13.126 किमी एवं लागत लगभग 172 करोड़ होगी। इसके अतरिक्त इस मार्ग के लिए जरूरी यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य कराया जायेगा जिसमे बिजली के खंबे, पाइप लाइन को शिफ्ट करने के साथ ही भू अर्जन करने हेतु राज्य सरकार द्वारा इस बजट में 20 करोड़ बजट का प्रावधान रखा गया है।

इन प्रमुख मार्गों का होगा उनन्नय

पाटन एवं बरगी विधानसभा अंतर्गत पाटन मनखेड़ी मार्ग निर्माण एवं चौड़ीकरण 76 करोड़,
पनागर एवं बरगी विधानसभा अंर्तगत बरगी बरेला सिलुआ मार्ग निर्माण एवं चौड़ीकरण 53 करोड़,
पनागर विधानसभा अंतर्गत इंद्रा पिपरिया खैरी बिलहरी घुघरी खरहघाट मार्ग का निर्माण एवं गौर नदी पर वृहद पुल 44 करोड़,
जबलपुर – नरसिंहपुर – पिपरिया मार्ग 31 करोड़,
सिहोरा विधानसभा अंतर्गत पढ़रिया सलैया मार्ग गौर नदी पर वृहत पुल 28 करोड़,
बरेला पड़वार मार्ग निर्माण 25 करोड़,
पनागर निरंद्रपुर से जबलपुर दमोह 20 करोड़,
पनागर पड़रिया रिठोरी मार्ग 13 करोड़ 48 लाख,
आई टाइप क्वाटर गढ़ा से धनवंतरी नगर का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण 10 करोड़ 14 लाख से किया जाएगा।
पत्रकार वार्ता में सांसद आशीष दुबे, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, अभिलाष पांडे, नीरज सिंह, संतोष बरकड़े, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, जिप अध्यक्ष श्रीमती आशा गोंटिया, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 12,468 करोड़ रुपये में ओ2 पावर का अधिग्रहण किया

मुंबई, 10 अप्रैल 2025: जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अपनी हरित ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी की सहायक...

Amid earthquake recovery, WHO steps in to prevent dengue outbreaks in Myanmar

Myanmar | 10 April 2025: “We lost everything in the earthquake—then my daughter got sick with high fever,” Daw Nandar recalled, cradling her 8-year-old...

न्यायाधीश ऋषि तिवारी की स्मृति में तैतीसवाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न

87 का नेत्र परिक्षण, सात मरीज़ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना न्याधीश ऋषि तिवारी क़ी स्मृति में 10 अप्रैल 25  को ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा...

ताज़ा समाचार

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 12,468 करोड़ रुपये में ओ2 पावर का अधिग्रहण किया

मुंबई, 10 अप्रैल 2025: जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अपनी हरित...

Amid earthquake recovery, WHO steps in to prevent dengue outbreaks in Myanmar

Myanmar | 10 April 2025: “We lost everything in...

न्यायाधीश ऋषि तिवारी की स्मृति में तैतीसवाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न

87 का नेत्र परिक्षण, सात मरीज़ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन...

सोशल मीडिया पर जुड़ें

560FansLike
245FollowersFollow
285FollowersFollow
320SubscribersSubscribe

विज्ञापन

spot_img