भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के राज्यस्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे शिरकत
दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट यमुनानगर 800 मेगावाट की नई इकाई का शिलान्यास करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
7272 करोड़ रुपया की लागत से तैयार होगा पॉवर प्लांट
महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं का भी करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे शुरूआतयमुनानगर की यह परियोजना दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट प्रोजेक्ट में 2*300 मेगावाट का ये वाले मौजूदा संयंत्र का विस्तार हैइस परियोजना को पूरा करने के लिए 52 महीने का समय निर्धारित किया गया है जबकि वाणिज्यिक संचालन 48 महीनों के अंदर शुरू हो जाएगा
इस इकाई से हरियाणा के घरेलू ऊर्जा उत्पादन क्षमता 3382 मेगावाट तक बढ़ जाएगीहिसार में एकीकृत विमान हब क्षेत्र में किया जा रहा हैइसमें 4200 एकड़ में में हवाई अड्डा और 3 हज़ार एकड़ में समेकित विनिर्माण क्लस्टर स्थापित किया जा रहा हैहवाई अड्डे के विकास योजना 3 चरणों में पूरी की जाएगी, पहले चरण का काम पूरा हो चुका है