मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के समीप स्थित भिटौनी रेलवे स्टेशन, जो कि पश्चिम मध्य रेलवे (WCR) के अंतर्गत आता है, आज एक भयंकर हादसे का गवाह बना। जानकारी के मुताबिक, एक पेट्रोल से भरी मालगाड़ी में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं।
घटना के समय स्टेशन परिसर और उसके आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों में दहशत फैल गई और कई स्थानीय निवासी सदमे में हैं। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके जैसी आवाज़ सुनाई दी और इसके बाद काले धुएं के गुबार आसमान में छा गए।
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ और रेलवे का सुरक्षा अमला मौके पर तुरंत पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गईं। पेट्रोल से भरे होने के कारण आग बुझाना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
रेलवे प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि आग लगने का कारण तकनीकी खराबी थी या मानवीय चूक।
घटना ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और लोग अब भी स्तब्ध हैं।