यूजर्स को पूरी जानकारी के साथ बाजार के विश्लेषण, विशेषज्ञ अनुशंसाओं तथा एआई-पावर्ड रिसर्च टूल्स के माध्यम से व्यापार एवं निवेश में निपुण बनने के लिये सशक्त करता है। स्टॉकग्रो के भारत में 35 मिलियन+ यूजर्स हैं और दुनिया के 1500+ शीर्ष संस्थानों के साथ उसकी भागीदारी है। स्टॉकग्रो वित्तीय एडवायजरी एवं संपदा प्रबंधन के भविष्य को आकार दे रहा है।
ज़ोमैटो के विषय में
ज़ोमैटो 2010 में लॉन्च हुआ था और इसका मिशन ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेहतर भोजन मुहैया कराना है। ज़ोमैटो रेस्तरां की खोज के लिये और फूड ऑर्डरिंग एवं डिलीवरी का एक प्लेटफॉर्म है।