शिवराज सरकार का कनवर्शन मात्र 3 फीसदी जबकि कमलनाथ सरकार का 11.5 फीसदी
————–
शासकीय योजनाओं को निवेश बताने की वृत्ति छोड़े सरकार : भूपेन्द्र गुप्ता
भोपाल, 25 फरवरी 2025
प्रदेश कांग्रेस के विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता ने भोपाल के जीआईएस आयोजन को इवेंट की चकाचौंध में भटकता आयोजन बताया।
गुप्ता ने कहा कि शिवराज सिंह की भाजपा सरकार के दौरान हुई तीन जीआईएस अपने लक्ष्य में असफल सिद्ध हुईं थीं।25 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों के मुकाबले मात्र 78 हजार 862 करोड़ का निवेश ही जमीन पर उतर सका था यानि मात्र 3 फीसदी हालंकि शासकीय योजनाओं को भी इस निवेश में जोड़कर इस आंकडे को बढ़-चढ़ाकर बताया गया था।जबकि कमलनाथ सरकार के 15महीने में 74 हजार करोड़ के प्रस्तावों में 8450 करोड़ का निवेश हुआ यानि साढ़े ग्यारह फीसदी वह भी निजी निवेश जिनमें सिपला,अजंता फार्मा,पार फार्मा, मेक्लायड,श्री राम डीसीएम, इंडिया सीमेंट,पीएन जी जैसी कंपनियां शामिल थीं।
गुप्ता ने कहा कि मोहन यादव के गंभीर प्रयास तभी फलीभूत होंगे ।उन्हें एनटीपीसी,एनएचएआई,पावर फाईनेंस कारपोरेशन जैसी सरकारी योजनाओं को निवेश के रूप में दिखाने से बचकर शिवराज सिंह से बड़ी लाईन खीचेंगे और जमीनी निवेश को 10 फीसद से ऊपर लायेंगे।
गुप्ता ने कहा कि प्रदेश की सार्वजनिक संपत्तियों की विक्री जारी है और लगभग 1134 करोड़ की संपत्ति बेची जा चुकी है ,प्रदेश को चलाने के लिये निरंतर कर्ज उठाना पड़ रहा है।ऐसे वातावरण में मुख्यमंत्री के प्रयास सफल हों इसके लिये आवश्यक है कि हरा-हरा दिखाने वाले नौकरशाहों से बचकर अपने मौलिक दृष्टिकोण को सामने लायें।तथा निवेश क्षेत्रों की प्राथमिकता तय करना परिणाम मूलक होगा।