आज हम आपको एक ऐसी वारदात के बारे में बताने जा रहे हैं जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है, लेकिन ये हकीकत है – और बेहद डरावनी। यह कहानी है आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की, जहां एक नवविवाहिता, उसकी मां और एक ही मर्द के साथ उनके रिश्तों ने एक युवक की जिंदगी छीन ली।
दरअसल, कुरनूल में एक नवविवाहिता की खौफनाक साजिश सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवती और उसकी मां दोनों का एक ही व्यक्ति से प्रेम संबंध था। जब युवती की शादी किसी और से तय हुई, तो मां-बेटी ने उस ‘प्रेमी’ के साथ मिलकर ऐसा खेल खेला कि नवविवाहित पति की जान चली गई।
शादी के कुछ ही दिनों बाद युवती ने अपनी मां और प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रच दी। आरोप है कि उन्होंने दूल्हे की हत्या के लिए सुपारी तक दी। पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या को एक एक्सीडेंट की तरह दिखाने की कोशिश की गई थी, लेकिन सच्चाई छुप न सकी।
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। यह मामला लोगों को स्तब्ध कर रहा है कि कैसे मां-बेटी ने मिलकर इतना खौफनाक कदम उठाया।