सुनते हैं कि....

एनजीओ संचालिका का IAS डॉटर कनेक्शन-करोड़ों की फंडिंग  

राजधानी में खुद को समाजसेवी बताने वाली एक महिला...

‘मेरे पापा पावरफुल’

राजधानी भोपाल में बन रहे अत्याधुनिक बीजेपी दफ्तर को...

हिंदुत्व का असली रक्षक कौन?

2024 के आम चुनावों में बीजेपी अपने ट्रंप कार्ड...

ब्रिक्स सीसीआई वी समिट 2025 में प्रगति में महिलाओं की समान भागीदारी के लिए सामूहिक वैश्विक मंच की वकालत

नई दिल्ली, मार्च, 2025- ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (ब्रिक्स सीसीआई) की महिला सशक्तिकरण इकाई ब्रिक्स सीसीआई वी ने महिलाओं की अगुवाई में विकास की भावना का जश्न मनाते हुए ब्रिक्स सीसीआई वी वार्षिक महिला सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2025 का आयोजन किया। इस वर्ष के सम्मेलन की थीम थी- “Women Changemakers: Transforming the World, Shaping the Future”. इस अवसर पर एक स्मरणीय पुस्तक- शी फॉर हर का भी विमोचन किया गया जिसमें विविध पृष्ठभूमि से आने वाली पथप्रदर्शक महिलाओं की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है।
इस सम्मान समारोह में आईपीएस (सेवानिवृत्त) एवं पुदुचेरी की पूर्व उप राज्यपाल डाक्टर किरण बेदी, इथियोपिया की उप राजदूत सुश्री बिजुनेश मेसेरेट, ब्रिक्स वुमेन्स बिजनेस एलायंस, दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री लेबोगैंग जुलु, अभिनेत्री, इको इनवेस्टर, यूएनईपी की गुडविल एंबेसडर सुश्री दिया मिर्जा, डब्लू20 ऑस्ट्रेलिया की प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सुश्री चिओऊ सी एंडरसन, लिडर डे जेनेरियो स्टार्टअप 20- टास्क फोर्स ईएसजी, जी20 ब्राजील 2024 की प्रेसिडेंट एट इंस्पायरिंग वुमेन सुश्री जियोवाना क्वाद्रोस, वुमेन इन मैनेजमेंट (डब्लूआईएम) की डाक्टर सुलोचना सेगेरा, बायोफूडलैब की सीईओ व संस्थापक सुश्री एलेना शिफ्रिना, इंटरनेशनल एक्सिलरेशन प्रोग्राम “ब्रिक्स बिजनेस इनक्यूबेटर” और “एससीओ बिजनेस इनक्यूबेटर” की निदेशक सुश्री तातियाना सेलिवरस्तोवा, एंटा ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट सुश्री क्रिस्टिना ली (ली लिंग) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्ट्रैटेजी, चाइनीज एकैडमी ऑफ सोशल साइंसेज़ में एसोसिएट प्रोफेसर एवं सीनियर फेलो सुश्री यांग शियाओपिंग को सम्मानित किया गया।

ब्रिक्स सीसीआई वी ट्रेलब्लेजर्स वुमेन आइकन सम्मान प्राप्त करने वाली प्रमुख हस्तियों में कैलाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की चेयरपर्सन डाक्टर उमा शर्मा, ओमैक्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुश्री सुषमा रोहतास गोयल, नोबल शांति पुरस्कार की नॉमिनी और एसएसएम कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (श्रीनगर) की संस्थापक एवं वाइस चेयरपर्सन सुश्री डिलाफ्रोस काजी, सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजिस्ट एवं परोपकारी डाक्टर वली अरुणाचलम, रूटमैटिक की सह संस्थापक एवं पूर्व निदेशक सुश्री कविता रामचंद्रगौडा, इंडियन स्पोर्ट्स शूटर सुश्री राजेश्वरी कुमारी और आईपीएस (यंग आइकन) सुश्री अंशिका वर्मा शामिल रहीं।

समारोह की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने अपने संबोधन में लिंग समानता को बढ़ावा देने में इस सरकार की पहल की सरहना की। उन्होंने कहा, “शिक्षा से लेकर वित्तीय समावेश तक में भारत एक महत्वपूर्ण बदलाव का साक्षी बन रहा है जहां महिलाएं इस राष्ट्र की प्रगति में समान भागीदार बन रही हैं।”

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डाक्टर किरण बेदी ने महिलाओं के सशक्तिकरण में सतत प्रयासों की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, “नारी शक्ति एक प्रगतिशील समाज के ह्रदय में है। नीतिगत हस्तक्षेप से ऐसे कार्य परिणाम आने चाहिए जिससे हर क्षेत्र में महिलाओं का उत्थान हो।”

सभा को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी ने कहा, “महिला सशक्तिकरण महज एक लक्ष्य नहीं रह गया है, बल्कि यह एक आर्थिक अनिवार्यता है। लक्षित कार्यक्रमों के जरिए हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि प्रत्येक महिला को भारत की विकास की कहानी में योगदान करने का अवसर मिले।”

समापन उद्बोधन पूर्व केंद्रीय विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री श्रीमती मीनाक्षी लेखी द्वारा दिया गया जिन्होंने महिला नेताओं की अगली पीढ़ी तैयार करने में मेंटरशिप प्रोग्राम के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “सही मंच उपलब्ध कराकर हम लिंग समानता की दिशा में कार्रवाई में तेजी ला सकते हैं।”

गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए ब्रिक्स सीसीआई वी की अध्यक्ष रूबी सिन्हा ने उद्योग और अर्थव्यवस्थाओं को आकार देने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रेखांकित की। उन्होंने कहा, “महिलाओं के अधिकार को अलग से नहीं देखा जा सकता। वे मानव अधिकारों की नीव हैं। हमें निर्णय करते समय टेबल की सीट पर अधिक महिलाओं को लाने की जरूरत है।”

सुश्री दिया मिर्जा ने टिकाऊपन के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा, “महिलाएं टिकाऊ विकास की रीढ़ हैं। नेतृत्व की दास्तां में आर्थिक चेतना को एकीकृत करना अपरिहार्य है।”

उद्घाटन भाषण में ब्रिक्स सीसीआई की को-चेयरमैन और महानिदेशक डाक्टर बीबीएल मधुकर ने महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण को लेकर इस चैंबर की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, “महिलाएं नेतृत्व को नए सिरे से परिभाषित कर रही हैं और नीति, मार्गदर्शन और वित्तीय पहुंच के साथ उनका सहयोग करना हमारा दायित्व है।”

सम्मेलन को संबोधित करते हुए ब्रिक्स सीसीआई के वाइस चेयरमैन श्री समीप शास्त्री ने कहा, “इस सरकार के रणनीतिक नीतिगत हस्तक्षेप से महिलाएं नेतृत्व की भूमिका अपनाने में समर्थ हुई हैं जिससे एक समावेशी और टिकाऊ वृद्धि का मॉडल तैयार हो रहा है।”

ब्रिक्स सीसीआई के निदेशक (वित्त) श्री राहुल रंजन ने महिलाओं के वित्तीय समावेश और निर्णय करने की भूमिकाओं में अधिक से अधिक महिलाओं को शामिल किए जाने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने कहा, “वित्तीय साक्षरता और निवेश के अवसरों के जरिए महिलाओं का सशक्तिकरण, टिकाऊ आर्थिक प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है।”

ब्रिक्स सीसीआई नेतृत्व टीम से अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधि जैसे वाइस चेयरमैन श्री एके सिंह, पूर्व निदेशक सुश्री शबाना नसीम और संयुक्त निदेशक सुश्री अंकिता सचदेवा भी इस सम्मेलन में उपस्थित थीं। इस सम्मेलन में विश्व की प्रमुख महिलाएं और विशेषज्ञ जैसे लोकसभा की पूर्व अपर सचिव सुश्री कल्पना शर्मा, ब्रिक्स सीसीआई के वरिष्ठ सलाहकार और एसरी इंडिया के प्रबंधन निदेशक श्री अजेंद्र कुमार, जीरोटु3 की संस्थापक एवं सीईओ सुश्री अनुराधा चौधरी, ब्रिक्स सीसीआई की गवर्निंग बॉडी की सदस्य और इंटाडेम कंसल्टेंसी की प्रबंध निदेशक सुश्री शर्मिष्ठा घोष और टीवी प्रस्तोता एवं मल्टीमीडिया पत्रकार श्री आयुष ऐलावाडी शामिल थे जिन्होंने महिलाओं के सशक्तिकरण में टेक्नोलॉजी की भूमिका रेखांकित की और अन्य वक्ताओं ने विश्व स्तर पर महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ाने में चुनौतियों और समाधान पर चर्चा की।

इस सम्मेलन में वेनेजुएला, इथियोपिया, इंडोनेशिया, रूसी संघ, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, चीन गणराज्य, बेलारूस, किंगडम ऑफ लेसोथो, ईरान गणराज्य, कजाकिस्तान, इस्रायल के दूतावासों और दक्षिण अफ्रीकी उच्चायोग के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह सम्मेलन ब्रिक्स सीसीआई वी ग्लोबल वुमेन लीडरशिप प्रोग्राम के दूसरे संस्करण के दीक्षांत समारोह के साथ संपन्न हुआ। यह प्रोग्राम ब्रिक्स सीसीआई वी द्वारा निप्पॉन पेंट इंडिया के सहयोग से विभिन्न उद्योगों में उभरती महिला नेताओं को मार्गदर्शन देने और उनका सहयोग करने के लिए शुरू किया गया है।

संबंधित समाचार

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 12,468 करोड़ रुपये में ओ2 पावर का अधिग्रहण किया

मुंबई, 10 अप्रैल 2025: जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अपनी हरित ऊर्जा क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी की सहायक...

Amid earthquake recovery, WHO steps in to prevent dengue outbreaks in Myanmar

Myanmar | 10 April 2025: “We lost everything in the earthquake—then my daughter got sick with high fever,” Daw Nandar recalled, cradling her 8-year-old...

न्यायाधीश ऋषि तिवारी की स्मृति में तैतीसवाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न

87 का नेत्र परिक्षण, सात मरीज़ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट रवाना न्याधीश ऋषि तिवारी क़ी स्मृति में 10 अप्रैल 25  को ऋषिकेश फ़ाउंडेशन द्वारा...

ताज़ा समाचार

जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 12,468 करोड़ रुपये में ओ2 पावर का अधिग्रहण किया

मुंबई, 10 अप्रैल 2025: जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने अपनी हरित...

Amid earthquake recovery, WHO steps in to prevent dengue outbreaks in Myanmar

Myanmar | 10 April 2025: “We lost everything in...

न्यायाधीश ऋषि तिवारी की स्मृति में तैतीसवाँ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर सम्पन्न

87 का नेत्र परिक्षण, सात मरीज़ निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन...

सोशल मीडिया पर जुड़ें

560FansLike
245FollowersFollow
285FollowersFollow
320SubscribersSubscribe

विज्ञापन

spot_img