जबलपुर मध्य प्रदेश में करप्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। जहां लोकायुक्त पुलिस ने एक आरक्षक को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी आरक्षक ने शिकायतकर्ता दुकानदार से उसकी बुलेट छोड़ने के बदले 55 हजार की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित रिश्वत की पहली किस्त के रूप 5000 रुपए देने के लिए पहुंचा, तभी लोकायुक्त ने दबोच लिया। फिलहाल आरोपी आरक्षक से पूछताछ जारी है।
ये है पूरा मामला
दुकानदार शिवम चौरसिया अपने गिरवी रखे सोने के कंगन वापस न मिलने पर ओमती थाने में शिकायत करने पहुंचा था। तभी ओमती थाने उसकी मुलाकात आरक्षक निलेश शुक्ला से हुई, निलेश शुक्ला ने दुकानदार को शिकायत पत्र सुधार कर लाने की बात कही।
शिकायतकर्ता जब दोबारा आवेदन लेकर पहुंचा तो आरक्षक ने उसकी मोटर साइकिल (बुलेट) छुड़वाकर थाने में रख ली और फिर सोने के कंगन और मोटरसाइकिल देने के बदले फरियादी से 55 हजार रिश्वत की मांग करने लगा। तभी पीड़ित की शिकायत पर 5000 की पहली किस्त लेते समय लोकायुक्त ने आरोपी पुलिसवाले को ट्रैप कर लिया। लोकायुक्त की टीम आरोपी आरक्षक से पूछताछ कर रही है।