श्री हनुमान जन्मोत्सव 12,4,25 को चिरहुला मंदिर रीवा में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी मनाया जाएगा हनुमान जयंती के दिन प्रातः हनुमान जी की पूजा अर्चना और अभिषेक एवं महाशिंगार आरती शाम को 4:00 बजे से,सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सुनिश्चित हुआ बजे से तक संगीतमय हनुमान चालीसा राम,चर्चना एवं भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है रीवा शहर वासी ग्राम वासी से अनुरोध है कि सभी भक्तगण पहुंचने का कष्ट करें प्रधान पुजारी स्वामी गोकर्ण त्रिपाठी जी पुजारी निशांत तिवारी जी टोनी महाराज एवं मंदिर के आचार्य एवं सभी वरिष्ठ,पंडित प्रशांत तिवारी गुरु सिद्धार्थ तिवारी गुरु विमंबर मिश्रा द्वारिका मिश्रा रमेश तिवारी साजन सोनू शास्त्री पंडित ब्रह्मानंद द्विवेदी हर्षित मिश्रा आशीष सहित कई और पुजारी और पंडित इस जन्म उत्सव कार्यक्रम में बृहद रूप से भाग लेंगे कार्यक्रम में रहेंगे पं बृजेंद्र शुक्ला आचार्य शिवाकांत द्विवेदी पंडित हरीश शास्त्री जी इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाएंगे और रंगारंग कार्यक्रम भगवान चिरहुला नाथ स्वामी की कृपा से यह होना सुनिश्चित हुआ है चिरहुला नाथ स्वामी की कृपा जो संभाग में प्रभु का डंका बजता है दुनिया के बड़े-बड़े संत महात्माओं का आना-जाना बना रहता है चिरहुला नाथ मंदिर को कोर्ट के नाम से जाना जाता है उसी के बगल में रामसागर मंदिर को हाई कोर्ट के नाम से प्रसिद्ध है उसी से लगा हुआ लवी गांव में खेमसागर मंदिर को सुप्रीम कोर्ट का दर्जा दिया गया ताकि चिरहुला मंदिर की ख्यात कुछ विशेष ही देखी गई जय श्री राम जय जय सियाराम की कृपा से