चंडीगढ़: हरियाणवी मॉडल शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी का कातिल उसका शादीशुदा प्रेमी निकला। हरियाणा पुलिस ने सिम्मी चौधरी मर्डर केस का खुलासा करते हुए हरियाणवी मॉडल के शादीशुदा प्रेमी सुनील को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस आज कोर्ट में पेश करेगी। उसे कल रात गिरफ्तार किया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
मरने से पहले सुनील के साथ थी शीतल
पानीपत के एक पुलिस अधिकारी ने बताया है कि आखिरी समय में शीतल अपने बॉयफ्रेंड सुनील के साथ थी। पानीपत के एक नहर में सुनील की गाड़ी बरामद हुई थी। पुलिस को प्राथमिक जांच में अंदेशा है कि सुनील ने शीतल की हत्या की है।
शीतल की बहन नेहा ने दर्ज कराई थी शिकायत
पानीपत में शीतल की बहन नेहा ने इससे पहले मतलौडा थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में उसने बताया कि 23 वर्षीय शीतल 14 जून को एक म्यूजिक वीडियो शूट के लिए अहर गांव गई थी, लेकिन घर वापस नहीं लौटी। शिकायत के बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। डीएसपी राजबीर सिंह ने पुष्टि की है कि शीतल की हत्या की गई है।
नहर में मिला था सिम्मी का शव
बता दें कि सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र में नहर से शीतल उर्फ सिम्मी चौधरी का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने बताया कि युवती के शव पर चोट के निशान हैं। पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान शीतल उर्फ सिम्मी के रूप में हुई है, जो गानों के वीडियो में काम करती थी और पानीपत में अपनी बहन के साथ रहती थी। वह 14 जून को एक ‘शूटिंग’ के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने पानीपत थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पानीपत के डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि पानीपत के इसराना निवासी एक व्यक्ति की कार भी बरामद हुई है। लापता होने से पहले शीतल अहर गांव में एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। उसी दिन शीतल के परिवार ने एक कॉल कर यह आरोप लगाया था कि उसके पुरुष मित्र ने उसके साथ मारपीट की है।