चंडीगढ़, 17 मार्च 2025
हरियाणा विधानसभा सत्र में आज मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा पेश किए गए बजट को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने झूठ व छल का पुलिंदा होने का भाजपा सरकार पर आरोप लगाया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मैथिली शरण गुप्त की कविता की चर्चा तो आज बजट भाषण में की लेकिन मैथिली शरण गुप्त जी ने ये भी लिखा है कि “कुछ काम करो, कुछ काम करो, जग में रह कर कुछ नाम करो। यह जन्म हुआ किस अर्थ अहो, समझो जिसमें यह व्यर्थ न हो
कुछ तो उपयुक्त करो तन को।
सुरजेवाला ने कहा कि आज आप का बजट “नाउम्मीदी का पुलिंदा” है। यह बजट खाली झोला वाला बजट है। सिर्फ और सिर्फ प्रवचन दिशाहीन खोखला बजट है बल्कि इस बजट में न वर्तमान की समस्याओं की चिंता है और न ही भविष्य की चिंता। बेरोजगारी,महंगाई,युवा,महिला ,किसान,गांव के मुद्दे नौ दो ग्यारह हैं। कुल मिलाकर यह बजट “झूठा छलावा” है।