आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए अब इंग्लैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आएगी। हैरी ब्रूक को टीम का कप्तान बनाया गया है।अगले साल फरवरी में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाना है। इस बार इसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका के पास है। टीम इंडिया का ऐलान तो पहले ही इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए कर दिया गया था, अब धीरे धीरे बाकी टीमों की भी घोषणा हो रही है। इस बीच अब से कुछ ही देर पहले इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। खास बात ये है कि टीम की कमान हैरी ब्रूक को सौंपी गई है, जो आईपीएल से बैन कर दिए गए थे। चलिए इस नजर डालते हैं कि इंग्लैंड ने जिस टीम पर दांव लगाया है, उसमें कौन कौन से खिलाड़ी शामिल हैं।
जोफ्रा आर्चर खेलेंगे टी20 विश्व कप, श्रीलंका के खिलाफ भी होगी सीरीज
इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी खेलेगी। दोनों के लिए एक ही टीम चुनी गई है। हालांकि जोफ्रा आर्चर केवल टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे और ब्राइडन कार्स केवल श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। टीम की कमान जैसा कि हमने पहले ही बताया कि हैरी ब्रूक को दी गई है। वहीं पूर्व कप्तान जॉस बटलर और फिल साल्ट भी टीम में नजर आने वाले हैं। विल जैक्स और सैम करन को टीम में जगह दी गई है।
विश्व कप में 8 फरवरी को पहला मैच खेलेगी इंग्लैंड की टीम
वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को ग्रुप सी में रखा गया है। इसमें नेपाल, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की टीमों के अलावा इटली को भी रखा गया है। इंग्लैंड की टीम अपना पहला मुकाबला 8 फरवरी को नेपाल के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड का सबसे मुश्किल मैच वेस्टइंडीज से ही होगा। बाकी टीमें तो काफी हल्की नजर आ रही हैं।
हैरी ब्रूक को दो साल के लिए किया गया है आईपीएल से बैन
इस बीच इंग्लैंड के कप्तान हैरी ब्रूक की बात की जाए तो पिछले साल आईपीएल टीम में चुने जाने के बाद भी ऐनवक्त पर मना करने के कारण बीसीसीआई ने दो साल के लिए उन्हें आईपीएल से बैन कर दिया था। यानी वे इस साल भी आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। देखना होगा कि हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम कैसा प्रदर्शन करती है।
T20I वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जॉस बटलर, ब्राइडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, जोश टोंग और ल्यूक वुड।




