पहलगाम और बालटाल से शुरू हुई पवित्र अमरनाथ यात्रा
जम्मू-कश्मीर।
सावन के पवित्र महीने में श्रद्धालुओं की प्रतीक्षा खत्म हो गई है। आज से बाबा बर्फानी अमरनाथ की यात्रा का शुभारंभ हो गया है। बम-बम भोले के गगनभेदी नारों के बीच श्रद्धालु भारी उत्साह के साथ पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से यात्रा पर रवाना हुए।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमरनाथ गुफा की ओर पहला जत्था रवाना हुआ। इस बार यात्रा में लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं – चिकित्सा सुविधा, ठहरने की व्यवस्था और ट्रैकिंग रूट पर जरूरी सेवाएं पहले से सक्रिय कर दी गई हैं।
बर्फानी बाबा की 3,880 मीटर ऊंची गुफा तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु दोनों पारंपरिक मार्गों से यात्रा कर रहे हैं – 48 किलोमीटर लंबा पहलगाम रूट और 14 किलोमीटर छोटा लेकिन चुनौतीपूर्ण बालटाल रूट।
दर्शन कब तक?
यह पवित्र यात्रा 29 अगस्त तक चलेगी। हर साल श्रावण पूर्णिमा (रक्षाबंधन) के दिन बाबा बर्फानी के दर्शन का अंतिम दिन होता है।
प्रशासन की अपील
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे केवल पंजीकरण के बाद ही यात्रा करें और मौसम की जानकारी लेकर ही ट्रैक पर निकलें। सुरक्षा के लिहाज से ड्रोन से निगरानी, CCTVs और माउंटेन रेस्क्यू टीम्स को तैनात किया गया है।