किसान महापंचायत युवा प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी ने रखीं मांग आपस में चर्चा सकारात्मक रहीं चर्चा के प्रस्ताव पर कलेक्टर सौम्या झा से उपखंड अधिकारी करेंगे चर्चा
किसान महापंचायत बैनर तले चौथे दिवस भी निरन्तर धरना-प्रदर्शन जारी – किसान महापंचायत लोकसभा प्रभारी भरतराज मीना बिसलपुर बांध से किसानों के लिए 9 टीएमसी का प्रस्ताव, गंलवा बांध का निर्माण सिंचाई सुविधाओं के लिए बना जिसमें सिंचाई को प्राथमिकता दिये जाने का प्रस्ताव , ईसरदा बांध से निवाई क्षेत्र को सिंचाई सुविधा के लिए प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाना , नहरों की व्यवस्था के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कराना, गांवों के सुअरों को उठाने के लिए टैंडर जारी करना, बनेठा से ककोड़ 10 हजार बीघा जमीन पर गौ अभ्यारण्य का निर्माण करना, 18 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को नये खरीद केंद्र बनाने के प्रस्ताव भिजवाना, निवाई, पीपलू में अतिवृष्टि होने के उपरांत भी खराबा घोषित नहीं किया गया। अन्य तहसीलों के समान ही वर्षा रिकॉर्ड को आंकलन मानकर रिपोर्ट सरकार को भिजवाना, फ़सल बीमा योजना, आपदाएं राहत कोष का पैसा किसानों को 8 माह बाद भी नहीं मिला तत्काल दिलवाना
ईसरदा बांध विस्थापितों किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के अनुसार एक वर्ष समयावधि दो बार छः छः महीने बढ़ाई गई जिसकी अवधि 03-04-2017 थी।
कानून के अनुसार कार्यवाही नहीं होने के कारण विस्थापितों को 4,44000 रूपये तय हुआ। जबकि वर्तमान मुआवजा 11,80000 रूपए एक बीघा जमीन का दिया जाना चाहिए।
बिसलपुर बांध विस्थापितों 1998 से सवाचक भूमि पर बस रहें हैं जबकि सरकार ने आदेश निकालें हैं कि 2017 से सवाचक जमीन पर बसें होने से आबादी घोषत किया जायें। एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायें। कलेक्टर द्वारा लाईट लगाने का आश्वासन दिया उसके 6 माह बाद भी लाईट नहीं लगाई गईं।
निवाई कृषि उपज मंडी समिति सचिव द्वारा नियमों के विरुद्ध एवं पद का दुरुपयोग 400-500 ग्राम वज़न अधिक लेनें वालें व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही नही करने के कारण अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में टीम गठित करना।
गोहरपुरा गांव में राधेश्याम जाट के मौहल्ला में नई पाईप लाईन डालने के उपरांत भी पयेजल का पानी उपलब्ध नहीं हों रहा है।
आज स्थल पर राष्ट्रीय महासचिव अकबर खान ने धरना-प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर आन्दोलन का समर्थन किया। लोकसभा प्रभारी भरतराज मीना, जिलाध्यक्ष गोपीलाल जाट , संयोजक बद्री लाल गुर्जर,महामंत्री हरिशंकर धाकड़, उपाध्यक्ष सीताराम खादवाल आदि वार्ता चर्चा में मौजूद रहे ।
नोट:- अभी तक धरना-प्रदर्शन ज़ारी है। उपखंड अधिकारी टोंक द्वारा मांगों पर जिला कलेक्टर से वार्तालाप करायेंगे।