लोक निर्माण मंत्री के आदेश के बाद भी अब तक शुरू नही हुई घटिया सड़क की जाँच, दागी सब इंजीनियर अश्वनी निगम के रसूख के आगे सब नतमस्तक
सतना जिले में भगवान भरोसे चल रहा लोक निर्माण विभाग, मंत्री के आदेशों की परवाह नही प्रभारी अधिकारियों को, 37 सालों से सतना में भ्रष्टाचार के गाड़ रहे है बड़े बड़े झंडे, PWD मंत्री ने मझगवां में जिस पिंडरा बरुआ घटिया सड़क की जांच के दिये है आदेश, जिन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ जांच के मंत्री ने दिए गए है आदेश उन्ही के साथ जाकर CE संजय खांडे कागजी खानापूर्ति में जुटे, उसी सड़क के सब इंजीनियर पर कार्यवाही तो दूर उसको 140 करोड़ की लागत से बन रही नागौद मैहर सड़क का बना दिया गया प्रभारी, CRF मद से बनने वाली सड़क में ठेका निर्माण कंपनी द्वारा मटेरियल गुणवत्ता के लिए अब तक न तो लैब बनाई गई न ही प्लांट स्थापित किया गया, उसके बाद भी दागी सब इंजीनियर अश्वनी निगम ने घटिया काम करने की दे दी स्वीकृति, और बिना लैब और प्लांट के ही शुरू करा दिया घटिया काम। अभी इस दागी सब इंजीनियर के एक घोटाले की जांच पूरी हुई नही और इनके द्वारा एक नये बड़े घोटाले की नींव रखी जाने लगी। गौरतलब है इसी सब इंजीनिय