भोपाल, 22 फरवरी 2025
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त मप्र कांग्रेस के प्रभारी एवं विधायक श्री हरीश चौधरी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी और मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंधार संयुक्त दौरा कार्यक्रमानुसार आगामी 24 से 27 फरवरी 2025 तक धार, झाबुआ और भोपाल जिले के प्रवास पर रहेंगे।
मप्र कांग्रेस के महामंत्री संगठन डॉ. संजय कामले ने बताया कि श्री हरीश चौधरी 24 फरवरी को रात्रि 9.40 बजे इंडिगो विमान द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर रात्रि 10.40 बजे इंदौर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
श्री चौधरी, श्री पटवारी और श्री सिंघार 25 फरवरी को सुबह 7.45 बजे इंदौर से प्रस्थान कर सुबह 9.45 बजे धार जिले के मोहनखेड़ा पहुंचेंगें, जहां सुबह 10 बजे से मप्र आदिवासी कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी राज्य प्रशिक्षण शिविर में उपस्थितजनों को संबोधित करेंगे। नेतात्रय उसी दिन दोपहर 12 बजे मोहनखेड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 12.50 बजे झाबुआ पहुंचेगे और दोपहर 2 बजे तक झाबुआ में कार्यक्रमानुसार आरक्षित रहेंगे। नेतात्रय झाबुआ में ही दोपहर 2 बजे से जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। वहीं सायं 4 बजे झाबुआ में ही पेटलावद, थांदला और झाबुआ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं से विधानसभावार मुलाकात करेंगे। नेतागणों का रात्रि विश्राम झाबुआ में रहेगा।
नेतात्रय 26 फरवरी को सुबह 9 बजे कार द्वारा झाबुआ से प्रस्थान कर अपरान्ह 4.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे और शाम 5 बजे से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जी के साथ संगठनात्मक कार्यों पर समीक्षा करेंगे। नेतात्रय का रात्रि विश्राम भोपाल में ही रहेगा।
नेतात्रय 27 फरवरी को सुबह 10.30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अभा कांग्रेस के सचिव सहप्रभारी मप्र श्री संजय दत्त को सौंपे गये जिले के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारी, सहप्रभारियों की आयोजित कार्यशाला में शामिल होंगे। नेतात्रय का रात्रि विश्राम भोपाल में रहेगा।