पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ी इस वक्त बिग बैश लीग खेल रहे हैं, लेकिन वहां भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं और टीम को निराशा ही हाथ लग रही है।पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अभी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रहे हैं। इस दौरान वक्त निकालकर वे बीबीएल में खेलने पहुंच गए हैं। शाहीन शाह अफरीदी तो चोटिल होकर इस टूर्नामेंट से पहले ही बाहर हो गए हैं, लेकिन बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अभी वहीं जमे हुए हैं। खास बात ये है कि ये दोनों वही खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तानी टीम से खराब स्ट्राइक रेट के कारण बाहर हो गए थे। यहां भी खास तौर पर मोहम्मद रिजवान ने नाक कटाने का ही काम किया। उन्होंने टी20 में भी टेस्ट सरीखी धीमी पारी खेली। उसके बाद आउट भी हो गए।
मोहम्मद रिजवान ने खेली बहुत धीमी पारी
बीबीएल यानी बिग बैश लीग में मोहम्मद रिजवान मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हैं। जब साल पहले दिन यानी 1 जनवरी को रिजवान की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पहला विकेट जल्दी गिर गया। इसके बाद तीसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने ऐसी पारी खेली कि लगा वे टी20 नहीं, बल्कि टेस्ट खेल रहे हैं। तीसरे नंबर पर आकर भी उन्होंने 10 बॉल पर केवल छह ही रन बनाए। ये सभी रन दौड़कर बनाए गए थे, यानी उनके बल्ले से एक भी चौका तक नहीं आया।
अब तक चार मैच में केवल बने हैं 58 ही रन
मेलबर्न रेनेगेड्स की शुरुआत खराब हो चुकी थी। इसके बाद टीम ने लाख कोशिश के बाद 20 ओवर में 9 विकेट नुकसान पर केवल 164 ही रन बनाए। अगर रिजवान ने ठीक पारी खेली होती तो टीम के पास मौका था कि बड़ा स्कोर खड़ा कर देती। बीबीएल में इस साल रिजवान अभी तक चार मैच खेलकर केवल 58 रन ही बनाए हैं। इससे टीम को फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो रहा है।
मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम आमने सामने
मेलबर्न रेनेगेड्स बनाम सिडनी सिक्सर्स बीबीएल मैच इसलिए अहम हो गया, क्योंकि इसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आमने सामने थे। जहां रिजवान बुरी तरह से फ्लॉप रहे, वहीं बाबर ने कुछ रन जरूर बनाए। लेकिन उनका भी स्ट्राइक रेट काफी नीचा रहा। वे पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर उतरे थे, लेकिन एक एक रन के लिए वे जूझते हुए दिखाई दिए। अब देखना होगा कि आगे के मैचों में पाकिस्तान के इन दो खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसा रहता है, इस पर नजर रहेगी।




