8 जून से 13 जून 2023 तक (9 जून को छोड़कर ) हम थिएटर ग्रुप भोपाल द्वारा पाँच दिवसीय 19 वाँ स्मरण हबीब राष्ट्रीय रंग आलाप नाट्य महोत्सव का आयोजन शहीद भवन भोपाल में संस्कृति मंत्रालय नई दिल्ली और संस्कृति संचालनालय मध्य प्रदेश शासन के सहयोग से होने जा रहा है । समारोह में पहले दिन 8 जून को मुंशी प्रेमचंद रचित प्रेम कहानी “वेश्या” का मंचन स्कंद मिश्रा के निर्देशन में अर्थ कल्चरल एण्ड थिएटर सोसायटी भोपाल द्वारा किया जाएगा। दूसरे दिन 10 जून को हम थिएटर ग्रुप द्वारा आशीष पाठक के निर्देशन में हास्य और व्यंग से भरपूर नाटक “ पॉपकॉर्न “ का मंचन किया जाएगा । समारोह के तीसरे दिन 11 जून को विजय तेंदुलकर का प्रसिद्ध नाटक “ अंजी “ का मंचन वरिष्ठ रंगकर्मी असीम दुबे के निर्देशन में मंडप संस्था भोपाल द्वारा खेला जाएगा । चौथे दिन रशियन लेखक एंटोन चेखव रचित “ चेखव के रंग “ डॉ योगेन्द्र चौबे के निर्देशन में रंगमण्डल नाट्य विभाग इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय , खैरागढ़ द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा । समारोह के अंतिम दिन हबीब तनवीर के निर्देशन में विश्वविख्यात नाटक “ चरणदास चोर “ का मंचन नया थिएटर भोपाल द्वारा किया जाएगा ।’

