हापुड़।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एनएच-334 स्थित पड़ाव के पास हुए सड़क हादसे में एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई। बताया गया कि मौत के शॉर्टकट कट ने एक ही झटके में पांच जिंदगियां छीन ली। वहीं, चार बच्चों समेत पांच की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
एक साथ उठे चार जनाजे, हर तरफ मची चीत्कार
पोस्टमार्टम के बाद दानिश और उसकी पुत्री सुमायरा, मायरा व भतीजे समर के शव गांव लाए गए। वहीं, माहीम के शव को दानिश के पड़ोसी वकील उर्फ गुल्लू के घर लाया गया। दोनों स्थानों पर शवों के पहुंचते ही मौत का मातम छा गया। कोई पिता तो कोई पुत्र, कोई भाई तो कोई बहन को खोने के गम में लोग बिलख रहा था।
वहीं, उन्हें सांत्वना देने वालों का तांता लगा था। पहले माहिम का जनाजा उठकर कब्रिस्तान पहुंचा। जहां उसे सुपुर्द-ए-खाक किया गया। दोपहर करीब एक बजे दानिश उसकी दोनों पुत्रियों व भतीजे का जनाजा एक साथ उठा। इस दौरान जनसैलाब उमड़ पड़ा। जिसके बाद चारों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है |
एक ही पल में बुझ गया इकलौता चिराग
वकील उर्फ गुल्लू ने बताया ने माहिम उसका इकलौता पुत्र था। उसकी मौत पर पत्नी शगुफ्ता, पुत्री सुहानी, इंशा व अरीबा का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, सरताज ने बताया माहिम की मौत से उसकी पत्नी शाइन, पुत्री सिमरन, रिमशा, पुत्र अल्तमश व अरसान को गहरा सदमा लगा है।
बोले जिम्मेदार
इस मामले में कैंटर के अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चालक की तलाश की जा रही है। वहीं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दानिश के शराब का सेवन करने की भी पुष्टि हुई है। मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। – ज्ञानंजय सिंह, एसपी