ओडिशा। राज्य के क्योंझर जिले में शुक्रवार को एक मैगनीज खदान के पास अचानक भूस्खलन हो गया, जिससे तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मजदूरों के शव मलबे के नीचे दब गए, जिन्हें निकालने में राहत दल को करीब छह घंटे का समय लग गया।
प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान स्थानीय खदान मजदूरों के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर खदान के पास काम कर रहे थे और अचानक मिट्टी का बड़ा हिस्सा ढह गया।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
प्रमुख बातें:
-
क्योंझर जिले की मैगनीज खदान के पास हुआ हादसा
-
भूस्खलन से 3 मजदूरों की मौत
-
मलबे से शव निकालने में लगे 6 घंटे
-
प्रशासन ने जांच और मुआवजे की घोषणा की