कोलकाता: लॉ स्टूडेंट के साथ कथित रेप के सनसनीखेज मामले में अब एक नया मोड़ सामने आया है। मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के वकील ने एक चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा है कि उनके मुवक्किल के शरीर पर केवल खरोंच नहीं, बल्कि “लव बाइट के निशान” भी पाए गए हैं।
वकील का कहना है कि ये निशान इस बात की ओर इशारा करते हैं कि घटना पूरी तरह से एकतरफा या जबरन नहीं हो सकती। उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल रिपोर्ट को निष्पक्ष तरीके से देखा जाना चाहिए, क्योंकि यह मामला “सहमति” बनाम “बलात्कार” की जटिलता से जुड़ा है।
हालांकि पीड़िता ने अपने बयान में साफ कहा है कि उसे पैनिक अटैक आया था, उसने इनहेलर की मांग की, लेकिन मनोजीत ने जबरदस्ती की और उसकी हालत को नजरअंदाज कर दिया।
पुलिस जांच जारी है, और सभी मेडिकल साक्ष्य को फॉरेंसिक टीम की मदद से विश्लेषण किया जा रहा है।
इस केस से जुड़े कुछ अहम बिंदु:
-
पीड़िता एक लॉ स्टूडेंट है और आरोपी से उसकी दोस्ती थी।
-
घटना पीड़िता के फ्लैट में हुई बताई जा रही है।
-
आरोपी की ओर से यह पहली बार है जब ‘लव बाइट’ का मुद्दा उठाया गया है।
-
केस ने सोशल मीडिया और कानून जगत में गंभीर बहस को जन्म दिया है।
जांच एजेंसियों का कहना है कि वे सभी एंगल्स से मामले की पड़ताल कर रही हैं, और न्यायिक प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की जल्दबाजी से बचा जाएगा।