सोनाली कुलकर्णी के बयान के बाद बवाल बहुत मचा लेकिन ये समझ में नहीं आया कि उन्होंने कहा क्या उन्होंने कहा कि लड़कियां बहुत आलसी होती है, तो ऐसा क्या गलत कह दिया । तो होती ही है आलसी, मां – बाप उनको इतनी एजुकेशन देते हैं ,अपने एजुकेशन के दम पर वो जॉब करें, जो मर्जी करें वो करें अपने आप को स्टेबलिश करें वो क्यों चाहती हैं कि अमीर लड़के से शादी करें जिसका बैंक बैलेंस ज्यादा हो, जो बड़े बंगले में रहता हो,फॉरेन ट्रिप करवाए । क्यों ऐसा देखा गया है कि लड़की गरीब लड़के से तो कभी शादी नही करती हमेशा मल्टीमिलिनेयर को ढूंढती है। आप देखेंगे कि हजारों लाखों लड़के है जो गरीब लड़कियों से शादी करने के लिए तैयार रहते हैं। मैं तो ऐसे लड़कों को जानती हूं जो प्रास्टिट्यूड के साथ शादी करने के लिए तैयार रहते है ताकि उनका जीवन बेहतर हो जाए। लेकिन आपने कभी रिक्शेवाले या किसी ऐसे वाले लड़के को जो मोची हो फ्रूटसेलर को या हार्डवर्किंग हो उसके साथ किसी अमीर लड़के को शादी करते देखा है। कतई नहीं देखा होगा।
जब रिलेशनशिप खराब होती है तो हसबैंड को ही क्यों पे करना पड़ता है, मैंटेनेंस और ये तमाम चीजें। आप पैरासाइट्स क्यों बन रहे हो बच्चे को क्यों टूल तरह इस्तेमाल कर रहे हो। हसबैंड पर जबर्दस्ती दबाव बनाना है, करोड़ों रुपए मांगना है उससे मैंटेनेंस मांगना जिसकी जितनी हैसियत उस हिसाब से कोर्ट तय करती है। ऐसा क्यों है? अरे भई अगर रिलेशनशिप खराब हो गया दोनों के बीच में है तो आप अपने घर वो अपने घर , वो अपना कमा खा रहा है । लेकिन उसको धमकी देना कि जेल करा दूंगी, पिताजी को जेल करा दूंगी, तुम्हारी मां को जेल करा दूंगी, तुम्हारी बहन को जेल करा दूंगी। आप इतना ज्यादा पति को टार्चर क्यों करते है। ये करना बंद करिए।
लड़कियां सेल्फ रेसपेक्ट, स्वाभिमान की बात करतीं हैं फिर क्या खरीदने बेचने के लिए मार्केट में निकल गईं हैं। क्या खरीद रहीं हैं आप? आपको वेस सेटल्ड दूल्हा चाहिए। आप उसको पैसे से तौलतीं हैं कि अमीर है तो मेरी लाइफ सेक्योर है। ये गलत ट्रेंड है। लेकिन हमें इसके खिलाफ आवाज उठानी होगी, इसे कॉल आउट करना होगा। मैं करती हूं तो जो फेमिनिज्स के नाम पर लड़कियो को गुमराह कर रहे हैं उनसे मुझे हर तरह की धमकिया मिलती हैं। कोई कहता है मैं तुम्हारा मर्डर करवा दूंगी कोई कहता है रेप करवा देगा।
लड़कियां लड़कों के ऊपर जो फर्जी केसस डालती हैं और अगर वो गलत पाया जाए तो उसे कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। ये सालों साल फर्जी केस चलते हैं। लड़कों का घर परिवार बर्बाद हो जाता है। ऐसे लोगों को तो फांसी होनी चाहिए।
सोनाली जी सेलेब्रिटी हैं जब लोग उनको नहीं बख्स रहे तो आप सोचिए कि मेरे साथ क्या-क्या होता होगा। जब हम असल बराबरी की बात करते हैं तो फिर बात बराबरी से होनी चाहिए। उसमें पुरुषों को भी बराबरी का हक है। कुछ लोगों ने तो फर्जी रेप केस करके करोड़ों रुपए वसूलने का बिजनेस बना रखा है, और यह लगातार बढ़ रहा है। मैं ऐसे हजारों केस जानती हूं जिसमें लड़कियों ने लड़कों को ब्लैकमेल किया है। मैं सोनाली जी का समर्थन करती हूं, उन्होंने जो कहा है बिल्कुल सही कहा है।
(नोट– यह लेखक के निजी विचार हैं। यदि आपको इस पर कोई आपत्ति है तो आप लेखक से सीधे संपर्क कर सकते हैं या फिर इनके विचार के जवाब में अपना विचार हमें realaryawartnews@gmail.com पर मेल भी कर सकते हैं)

पुरष अधिकार कार्यकर्ता
अध्यक्ष, पुरुष आयोग