भोपाल। होली पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा और बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का एलान किया है। ये ट्रेनें यात्रियों को उनके गंतव्य तक आसानी से पहुंचाने में मदद करेंगी।
रेलवे ने रीवा, रानी कमलापति, दानापुर, जबलपुर, कोटा, आनंद विहार और हजरत निजामुद्दीन जैसे प्रमुख स्थानों को जोड़ने वाली ट्रेनें शुरू की हैं। इन ट्रेनों का आरक्षण कंप्यूटरीकृत केंद्रों या IRCTC वेबसाइट के जरिए किया जा सकता है। रेलवे का यह कदम होली के दौरान यात्रियों की सहूलियत के लिए उठाया गया है।
रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन 02186 रीवा से 12 मार्च को दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और रात 9:10 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 02185 रानी कमलापति से रात 10:15 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 7:30 बजे रीवा पहुंचेगी।
रीवा-रानी कमलापति स्पेशल
ट्रेन 01704 रीवा से 16 मार्च को शाम 6:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 4:30 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। ट्रेन 01703 रानी कमलापति से 17 मार्च को सुबह 6:15 बजे रवाना होकर शाम 5:10 बजे रीवा पहुंचेगी।
रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल
ट्रेन 01663 रानी कमलापति से 12 और 15 मार्च को दोपहर 2:25 बजे चलेगी, अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन 01662 दानापुर से 13 और 16 मार्च को सुबह 11:45 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:50 बजे रानी कमलापति आएगी।
जबलपुर-दानापुर स्पेशल
ट्रेन 01705 जबलपुर से 11 मार्च को शाम 7:40 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन 01706 दानापुर से 12 मार्च को सुबह 11:45 बजे चलेगी और अगले दिन रात 3:40 बजे जबलपुर आएगी।
कोटा-दानापुर स्पेशल
ट्रेन 09817 कोटा से 15 मार्च को रात 9:05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 6:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। ट्रेन 09818 दानापुर से 16 मार्च को रात 9:15 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10:25 बजे कोटा आएगी।
जबलपुर-आनंद विहार स्पेशल
ट्रेन 01707 जबलपुर से 12 और 15 मार्च को रात 8:20 बजे रवाना होगी, अगले दिन शाम 4:45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। ट्रेन 01708 आनंद विहार से 13 और 16 मार्च को शाम 6:05 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10:00 बजे जबलपुर आएगी।
सोगरिया-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल
ट्रेन 02981 सोगरिया से 13 और 15 मार्च को रात 9:00 बजे रवाना होगी, अगले दिन सुबह 4:55 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। ट्रेन 02982 हजरत निजामुद्दीन से 14 और 16 मार्च को सुबह 6:00 बजे चलेगी और दोपहर 1:10 बजे सोगरिया पहुंचेगी।