सतना। टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के ठिकानों पर आयकर का छापा, बिरला रोड स्थित फर्म और सेमरिया चौक स्थित घर जारी है कार्रवाई,जबलपुर-रायपुर के अलावा दिल्ली में भी कार्रवाई की खबर।
आयकर की कार्रवाई रामा ग्रुप के अलावा अलग अलग सेक्टर से जुड़े चार और कारोबारियों के यह भी चल रही है।
रेलवे के बड़े ठेकेदार, हुंडी कारोवारी, फ्लोर मिल कारोबारी समेत शहर के कई व्यापारियों के ठिकानों पर हुई छापामार कार्यवाही
शहर के चार अन्य कारोबारियों के ठिकानों पर भी आयकर की कार्रवाई।
कालेज,होटल और फ्लोर मिल और पान मसाला की दुकान में चल रही कार्रवाई।
भारी मात्रा में गोल्ड और कैश मिलने की खबर, करोड़ो के बेनामी सौदे और हुंडी के दस्तावेज मिलने की खबर
जय स्तंभ चौक में एक कार्यालय का नही खोल रहे ताला, बाहर पुलिस और कर्मचारी खड़े
मेहरोत्रा, रामू, गोयल टाल और गुप्ता मिल के ठिकानों में चल रही छापामार कार्यवाही।
हुंडी और होटल के कारोबारी ने नही खोले दरवाजे तो छापा मार टीम सीढ़ी लगाकर चढ़ी घर पर।