2024 के आम चुनावों में बीजेपी अपने ट्रंप कार्ड राम मंदिर को लेकर बहुत बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है। खबर है कि पार्टी के बड़े नेताओं की एक टीम इसे लेकर रणनीति बनाने में जुटी है। अभी तक की योजना के मुताबिक अयोध्या में 1 जनवरी 2024 से लेकर 31 जनवरी 2024 तक राम मंदिर निर्माण के भव्य उत्सव मनाने पर काम किया जा रहा है। 14 जनवरी यानि मकर सक्रांति के बाद किसी भी दिन इस भव्य राम मंदिर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से करवाया जा सकता है । पार्टी इसे लेकर दो स्तर पर काम कर रही है , एक तरफ जहां इस घटना को ऐतिहासिक बनाने के लिए मैदान में साधु संत होंगे वहीं वर्चुअल दुनिया में युवाओं को जोड़ने के लिए सोशल मीडिया की बड़ी टीम लगाई जाएगी। जनवरी 2024 में ये कार्यक्रम करवाने की बड़ी वजह ये है अगले 6 महीने तक इसे लेकर माहौल उफान पर रहे जिसका फायदा पार्टी को चुनावों में हो। खबर है कि भाजपा के रणनीतिकार देश को यह संदेश देना चाहते हैं कि ‘अगर हिंदुत्व का कोई सच्चा रक्षक है तो वे हैं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!’
