शिमला हिमाचल प्रदेश की राजधानी है होने के साथ देश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। यह इतनी ख़ूबसूरत है कि लोग इसे पहाड़ों की रानी कहकर सम्बोधित करते हैं और यहाँ पर हर कोई जाना और घूमना पसंद करता है। यहाँ पर घूमने के लिए कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं। शिमला वैसे तो अपने खुबसूरत पहाड़ो और मनोरम प्राकृतिक दृश्यों के लिए भी जाना जाता है पर यहाँ पर चलने वाली टॉय ट्रेन देखने के लिए देश भर से सैलानी इस जगह पर आते हैं। यह एक ख़ूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन भी है जिसकी वजह से नव विवाहित जोड़े इस खुबसूरत हिल स्टेशन पर घूमना और अपना ‘हनीमून’ मनाना पसंद करते है।
इस जगह पर बहुत सारे पर्यटन स्थल हैं जैसे कि कुफ़री, जाखू मंदिर, तारा माता मंदिर, शिमला राज्य संग्रहालय आदि। आप अगर शिमला जाते हैं तो इन तमाम जगहों पर जाना तो बिल्कुल भी नहीं भूलें अन्यथा आपकी यात्रा अधूरी राह जाएगी। आइए शिमला घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में जानते हैं।
1. शिमला का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी
कुफरी शिमला की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में आती है। हालाँकि यह जगह शिमला से 12-13 किमी की दूरी पर स्थित है। यह अपने आसपास के प्राकृतिक दृश्यों और सर्दियों में पड़ने वाली बर्फ़बारी की वजह से जाना जाता है। यह शिमला की काफ़ी ऊँचाई पर स्थित ठंडा और कम भीड़भाड़ वाली जगह है। अगर आपको सर्द और बर्फ़बारी पसंद हो, अगर आप किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो यह जगह आपको काफ़ी पसंद आएगी। इस जगह पर आप घुड़सवारी और आइसबोटिंग भी कर सकते हैं।
2. शिमला का दर्शनीय स्थल जाखू मंदिर
शिमला में स्थित जाखू हिल को शिमला की सबसे ऊँची चोटी के तौर पर जाना जाता है और इसी हिल पर स्थित है जाखू मंदिर जहां लोग जाना और घूमना पसंद करते हैं। यह मंदिर भगवान हनुमान जी की विशाल प्रतिमा की वजह से काफ़ी पसंद है। यह प्रतिमा इतनी ऊँची है कि शिमला के कई हिस्सों से देखा जा सकता है। कहा जाता है कि जब लक्षमण मूर्छित हो गये थे तो संजीवनी की खोज में भगवान हनुमान जी ने इस स्थान पर विश्राम किया था। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए थोड़ी ट्रेकिंग करनी पड़ सकती है।
3. शिमला में घूमने की जगह शिमला राज्य संग्राहलय
शिमला राज्य संग्राहलय शिमला का दिल कहे जाने वाले मॉल रोड पर स्थित है। साल 1947 में स्थापित इस संग्रहालय में पूरे राज्य भर से प्राप्त वस्तुओं को संग्रहित किया गया है जिसमें आपको प्राचीन मूर्तियाँ, सिक्के, कुछ मुग़ल और राजस्थानी पेंटिंग का संग्रह देखने को मिल सकता है। अगर आपको संग्रहालयों को घूमने और समझने का शौक़ है तो यह जगह काफ़ी पसंद आएगी। यह हिमाचल के इतिहास जानने का एक ख़ूबसूरत ज़रिया है।
4. शिमला का खुबसूरत आकर्षण समर हिल्स
हिल स्टेशन की सारी की सारी ख़ूबसूरती ही यहाँ के मौसम और सुंदर प्राकृतिक दृश्यों की वजह से होती है। समर हिल्स की ख़ूबसूरती भी यहाँ के मौसम और ख़ूबसूरत दृश्यों की वजह से है। आपको बता दूँ कि शिमला शहर से कुछेक दूरी पर स्थित समर हिल्स एक छोटी सी बस्ती है जहाँ से पूरी घाटी की ख़ूबसूरती दिखाई देती है। समर हिल्स के पहाड़ काफ़ी ख़ूबसूरत हैं, चारो तरफ देवदार के पेड़ो से घिरे होने की वजह से सैलानियों को ख़ूब पसंद आते हैं।
5. शिमला का प्रसिद्ध मंदिर तारा देवी मंदिर
शिमला से कुछेक किमी दूर शिमला कालका रोड पर एक 250 साल पुरानी मंदिर है जिसे लोग तारा माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। तारा देवी को माता दुर्गा से जोड़कर देखा जाता है। यह मंदिर अपनी प्राचीनता और दैविक शक्तियों की वजह से जाना जाता है। कहा जाता है कि इस यहाँ से माता अपने भक्तों पर नज़र रखती और ख़ुश होकर आशीर्वाद भी देती हैं। जिसकी वजह से धर्म और आस्था का यह एक केंद्र बन गया है और देश भर से भक्त इस जगह पर आते और माँ का आशीर्वाद लेते हैं। इस जगह के आसपास का दृश्य बहुत ही मनोहारी है। आप इस जगह पर आकर प्रकृति के मनोरम दृश्य देख सकते हैं।
6. शिमला की सबसे मनमोहक जगह चाद्विक झरना
पहाड़ों का आकर्षण पूरा-पूरा नदी और झरनों से ही निखरकर आता है। शिमला में कोई नदी तो नहीं है पर यहाँ के घने जंगलों और देवदार के ख़ूबसूरत पेड़ों के बीच एक झरना है जिसे जैद्विक वाटर फॉल के नाम से जाना जाता है। यह झरना झरना तक़रीबन सौ किमी की ऊँचाई से गिरता है जिसकी वजह से आसपास का दृश्य बहुत ही ख़ूबसूरत और मनोहारी हो उठता है। इस जगह पर देश विदेश से तो सैलानी आते ही आते हैं शिमला के स्थायी और स्थानीय निवासी भी वीकेंड पर इस जगह पर पहुंचते हैं इसलिए यह शिमला का एक लोकप्रिय वीकेंड डेस्टिनेशन बन गया है।
7. शिमला में देखने लायक जगह हरी घाटी
शिमला से कुफरी जाने वाले रास्ते में एक ख़ूबसूरत सी जगह पड़ती है जो बरबस हमारा ध्यान अपनी तरफ़ खींच लेटी है और मन एक जगह पर वहाँ की पर्वत श्रंखलाओं को देखकर ठहर जाता है। इस जगह का नाम हरी घाटी है जो अपने चारो तरफ से कई ऊँचे पहाड़ो और देवदार के ख़ूबसूरत पेड़ो से घिरी हुई है। जिन लोगों को शहर के भीड़ भाड़ से दूर किसी शांत और ख़ूबसूरत जगह की तलाश होती है वह इस घाटी में आना पसंद करते हैं। इस जगह पर घूमने के साथ साथ फूगरफ़ी करने का भी अपना ख़ास मज़ा है।
8. शिमला की सबसे खुबसूरत जगह द रिज
किसी भी हिल स्टेशन पर हो अगर सूर्योदय और सूर्यास्त नहीं देखा तो भला क्या देखा। द रिज भी शिमला की एक ऐसी ही जगह है इस जगह से हिमालय का जो दृश्य दिखायी देता है वह अद्भुत है। ऐसे में अगर आप सूर्योदय अथवा सूर्यास्त के समय पहुंच गए तो फिर क्या ही कहने हैं। द रिज से दिखने वाली सनसेट और सनराइज जो अद्भुत दृश्य उत्पन्न करती है उसे देखकर मन ख़ुश हो जाता है। इस जगह पर फ़ोटोग्राफ़ी के शौक़ीन लोगों की भीड़ लगी रहती है। शिमला की पॉप्युलर जगह होने के नाते इस जगह तरह तरह के कार्यक्रम भी होते रहते हैं। जिसमें मई के महीने में आयोजित होने वाला समर फ़ेस्टिवल काफ़ी प्रसिद्ध है।
9. शिमला में घूमने का प्रमुख स्थान क्राइस्ट चर्च
शिमला में घूमते हुए जैसे ही आप माल रोड पर पहुँचेंगे आपको एक ख़ूबसूरत सा चर्च दिखाई देगा। मॉल रोड पर स्थित इस चर्च को उत्तर भारत का सबसे पुराना चर्च कहा जाता है। जिसका निर्माण वर्ष 1846 से 1857 के बीच का माना जाता है और यह सैलानियों के बीच काफ़ी प्रसिद्ध है। शिमला की ढलती हुई शाम में इस चर्च को देखना एक बहुत ही ख़ूबसूरत अहसास कराता है। इस जगह पर लोग फ़ोटोग्राफ़ी के लिए आते हैं और शाम के वक़्त चर्च की तस्वीरें उतारना ज़्यादा पसंद करते हैं।
10. शिमला में घूमने वाली जगह राष्ट्रपति निवास
शिमला में एक बहुत ही पॉप्युलर जगह है जिसे राष्ट्रपति निवास के रूप में जाना जाता है पर अब यह राष्ट्रपति निवास नहीं रहकर उच्च अध्ययन संस्थान में बदल गई है जहां पर भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर से लोग अध्ययन के लिए आते और तरह तरह के विषयों पर शोध करते हैं। रिज से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित यह अंग्रेजी वाईस रॉय लार्ड डफ्रिंग का कभी निवास स्थान हुआ करता था जिसका निर्माण सन् 1888 में करवाया गया था। इस जगह पर एक ख़ूबसूरत और बहुत बड़ी लाइब्रेरी है और ब्रिटिश काल की कई दिलचस्प चीज़ें प्रदर्शित की गईं हैं।
कालका – शिमला टॉय ट्रेन
दुनिया भर से शिमला आने वाले सैलानियों का सबसे ज़्यादा आकर्षण कालका शिमला टॉय ट्रेन को लेकर रहता है। कालका से शिमला के बीच हरी भरी वादियों से होकर गुजरती ट्रेन से सफ़र करने की इच्छा हर कोई रखता है। इसका निर्माण इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। इस छोटे से सफ़र में ट्रेन 350 से ज्यादा टनल से होकर गुज़रती है। यही वजह है कि लोग डायरेक्ट शिमला न जाकर पहले कालका आते है और फिर यहाँ से टॉय ट्रेन के जरिये अपने इस सफ़र को पूरा करते हैं। टॉय ट्रेन से घूमना और यात्रा के दौरान आसपास के दृश्यों को महसूस करना एक अद्भुत अनुभव होता है।
शिमला कैसे पहुंचा जाये
शिमला पूरी तरह से देश के प्रमुख नगरों से जुड़ा हुआ है। इस जगह पर पहुंचने के लिए आप अपनी सुविधानुसार सड़क, हवाई मार्ग या फिर ट्रेन से पहुंच सकते हैं। नज़दीकी हवाई अड्डा चंडीगढ़ है जोकि शिमला से काफ़ी नज़दीक है। आप टैक्सी या फिर बस लेकर आसानी से पहुंच सकते हैं।
3. शिमला जाने का सबसे अच्छा समय
शिमला का मौसम साल भर घूमने टहलने के अनुकूल रहता है इसलिए इस जगह पर आप किसी भी समय अथवा मौसम में यहाँ आ सकते हैं। हाँ, अगर आप सर्दियों को एंजोय कर सकते हैं, आपको बर्फ़बारी अच्छी लगती है तो नवम्बर से फ़रवरी तक का समय आपको अच्छा लगेगा। यह एक ऐसा समय होता है जब शिमला में बर्फ़बारी होती है।
