राजधानी भोपाल में बन रहे अत्याधुनिक बीजेपी दफ्तर को लेकर बीजेपी के दो बड़े नेताओं की तकरार चर्चा में हैं। ग्वालियर – चंबल इलाके से आने वाले ये दोनों ही नेता अपने बेटे को नए बीजेपी दफ्तर में सीमेंट सप्लाई का काम दिलवाना चाहते थे। एक नेता के पुत्र तो पहले से ही सीमेंट के कारोबार से जुड़े है जबकि दूसरे नेता पुत्र ने हाल ही सीमेंट की एजेंसी ली है। अब बात बेटों के भविष्य सुरक्षित करने की थी तो नेता पीछे कैसे हटते , मामला संगठन महामंत्री तक पहुंचा जहां बंद कमरे में समझौते के बाद सीमेंट कारोबार में उतरे नए नवेले युवरात के हाथ बाजी लगी ।
