हिमाचल प्रदेश के सबसे ख़ास पर्यटक स्थलों में शुमार मनाली घूमने की इच्छा भला किसे नहीं होगी। यह देश का एक ऐसा पर्यटक स्थल जहां जाने की चाह हर कोई रखता है। इस जगह की ख़ूबसूरती इतनी बेमिशाल है कि हर कोई यहाँ खिंचा चला आता है। इस जगह पर वह सारी ख़ूबियाँ हैं जो एक बेहतरीन पर्यटन स्थल की होनी चाहिए। मनाली के बर्फ से ढके ऊँचे ऊँचे पहाड़, गहरी ख़ूबसूरत घाटियाँ और लम्बे लम्बे देवदार और पाइन से घिरी हुई वादियाँ एक बार जाने के बाद हमेशा हमेशा के लिए हमारी स्मृतियों में बस जाती हैं। यह जगह हमें कभी नहीं भूलने वाला एक ऐसा ख़ूबसूरत अहसास देती है कि मन बार बार यहाँ आने पर करता है।
मनाली को कुछ लोग ‘कुल्लू मनाली’ के नाम से भी सम्बोधित करते हैं। मनाली की ख़ास बातों में यहाँ की प्राकृतिक ख़ूबसूरती, जैव विविधता और पर्यटन स्थल हैं। कैम्पिंग, ट्रेकिंग, राफ्टिंग, पैराग्लाडिंग और स्कीइंग जैसी गतिविधियाँ जिसे और भी ख़ूबसूरत और एडवेंचरस बना देती हैं। इस जगह पर ज़्यादातर नव विवाहित जोड़े हनीमून के लिए आते हैं क्योंकि यह पर्यटन के साथ साथ लोगों का फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन भी है। अगर आप सोलो ट्रैवलर हैं तो आप यहाँ की हॉस्टल लाइफ़ और कैफ़े कल्चर को एंजोय कीजिये।
मनाली के कुछ ख़ास पर्यटन स्थल जैसे कि हडीम्बा देवी मंदिर, सोलांग घाटी, रोहतांग पास, और मॉल रोड जाना और घूमना बिल्कुल भी नहीं भूलें। यह मनाली की कुछ ऐसी ख़ास जगहें हैं जो आपके घुमक्कड़ी के मज़े को दोगुना कर देंगी। आइए मनाली घूमने की कुछ ख़ास जगहों के बारे में जानते हैं।
1.1 मनाली का दर्शनीय स्थल हडीम्बा देवी मंदिर
हडीम्बा देवी मंदिर मनाली की एक पौराणिक जगह है और यहाँ के सबसे ख़ास पर्यटन स्थलों में शुमार की जाती है। शहर से कुछ ही किमी दूर मॉल रोड पर स्थित यह मंदिर घटोर्ग्छ की माँ हडीम्बा देवी को समर्पित है जोकि और भीम की पत्नी थी। यह मंदिर मनाली के प्रमुख मंदिरों में आता है और दिन भर लोगों की भीड़ लगी रहती है। इस जगह पर हडीम्बा देवी के पदचिन्ह की पूजा की जाती है और इस मंदिर में कोई भी मूर्ति नही है। इस जगह पर तरह तरह के पर्व और त्योहार आयोजित होते रहते हैं जिसमें हडीम्बा त्योहार बहुत ही पॉप्युलर है। तीन दिन तक लगने वाले इस त्योहार में दूर दूर से लोग आते हैं।
1.2 मनाली में घूमने की जगह सोलांग घाटी
मनाली में रहते हुए अगर आप किसी प्रकार की साहसिक गतिविधि का हिस्सा बनना अथवा करना चाहते हैं तो मनाली से कुछ ही दूरी पर स्थित सोलांग घाटी यानि कि स्नो पॉइंट जा सकते हैं। यह घाटी काफ़ी ख़ूबसूरत है और मनाली की सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में गिनी जाती है। मनाली से सोलांग तक पहुंचने का रास्ता बहुत ही ख़ूबसूरत है और इस जगह पर साहसिक पर्यटन के शौक़ीन लोगों के लिए काफ़ी कुछ है। इस जगह पर आकर आप रोप वे, पैराग्लैडिंग और घुड़सवारी का भरपूर मज़ा ले सकते हैं। सर्दियों के मौसम में इस जगह पर एक विंटर फेस्टिवल लगता है जिसमें देश दुनिया से लोग शामिल होते हैं।
1.3 मनाली के पर्यटन स्थल रोहतांग पास
मनाली आने वाले पर्यटको की मनाली घूमने के बाद एक इच्छा रोहतांग पास जाने की रहती है। यह पास ज़्यादातर समय बर्फ़ से ढँका रहता है। ऐसा लगता है कि पूरे पहाड़ पर किसी ने सफ़ेद चादर बिछा दी हो। जिसे देखने की चाह हर किसी के मन में रहती है इसलिए लोग यहाँ खींचे चले आते हैं। यह जगह बर्फ़बारी देखने के साथ साथ आइस स्केटिंग जैसी कई ऐडवेंचर्स एक्टिविटीज के लिए भी काफ़ी पॉप्युलर है। इस जगह को लेकर बॉलीवुड में भी काफ़ी क्रेज़ दिखाई देता है, यहां पर कई कई फिल्मों की शूटिंग हुई है।
1.4 मनाली का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मनु मंदिर
मनाली के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में शुमार मनु मंदिर का अपना एक विशिष्ट स्थान है। मॉल रोड से कुछ ही दूरी पर स्थित यह मंदिर राजा मनु को समर्पित किया गया है। ऐसा कहा जाता है कि ‘मनु’ धरती पर कदम रखने वाले पहले इंसान थे और सभी इंसान उन्हीं के वंशज हैं। मान्यता है कि उनके धरती पर पड़े पहले कदम की छाप अभी भी इस मंदिर में मौजूद है। इस जगह पर जाने पर एक तरह की असीम शांति का अनुभव होता है। इस जगह से आसपास की वादियों का सौंदर्य निखरकर सामने आता है। मंदिर का शांत और आसपास की हरीभरी मनोरम वादियों का सौंदर्य आपके यात्रा के स्वाद को और भी ज़्यादा बाधा देता है।
1.5 मनाली में घूमने की जगह वशिष्ट मंदिर
मनाली के ही वशिष्ट गाँव में भगवान श्री राम चन्द्र जी के कुलगुरु ऋषि वशिष्ट का एक बहुत प्राचीन मंदिर है। जिसकी वजह से धर्म और आस्था से जुड़े लोग इस जगह पर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और यह मनाली के ख़ास पर्यटक स्थलों में गिना जाता है। यहाँ पर आकर आपको अच्छा लगेगा और शांत वातावरण को एंजोय कर सकेंगे। इस मंदिर के पास में ही एक गर्म पानी का कुंड भी है जिसे बहुत ही पवित्र माना जाता है। इस गर्म पानी के कुंड से एक तरह का सल्फर वाटर निकलता है। ऐसी मान्यता है कि इस कुंड में नहाने से हर तरह के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं।
1.6 मनाली में घूमने वाली जगह कुल्लू
मनाली में घूम रहे हो और कुल्लू का ज़िक्र नहीं हो तो कुछ अधूरा-अधूरा सा लगता है। पुराने लोगों को तो यह दोनों पर्यटन स्थल एक या फिर एक जैसे प्रतीत होते हैं पर आपको जानकार हैरानी होगी कि कुल्लू मनाली से 40 किलोमीटर दूर है। यह घाटी भी उतनी ही ख़ूबसूरत है जितनी की मनाली। पहले के समय में जब लोग कुल्लू घूमने आते थे तो मनाली की भी ख़ूबसूरती को भी देखने आ जाया करते थे। यही वजह है कि यह जगह कुल्लू और मनाली के रूप में लोगों के ज़ेहन में बस गई। कुल्लू ट्रेकिंग, कैम्पिंग और वॉटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियों के लिए काफ़ी प्रसिद्ध जगह है।
1.7 मनाली में देखने लायक जगह मॉल रोड
मनाली ही नहीं हिल स्टेशन कोई भी हो एक सबसे ख़ास जगह वहाँ का मॉल रोड होता है। मॉल रोड किसी ज़माने में अंग्रेज़ों के बाज़ार हुआ करते थे जहां पर भारतियों को जाने की इजाज़त नहीं थी। इस जगह पर आपको तमाम तरह के होटल, रेस्ट्रोरेंट और दुकानें देखने और ख़रीदारी के लिए मिल जायेंगी। शाम के समय इस जगह पर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है, लोग हर जगह घूमते और शॉपिंग करते दिखते हैं। मॉल रोड मनाली का एक बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है जिसे आप मनाली का दिल कह सकते हैं।
1.8 मनाली का प्रसिद्ध तिब्बतियन बौद्ध मंदिर
मनाली को बौद्ध मठों के लिए भी जाना जाता है और जो लोग बौद्ध संस्कृति को जानने और समझने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह जगह बेहद ही ख़ास है। इस जगह पर जाकर बौद्ध धर्म के बारे में जान सकते हैं और उनके अनुवाइयों द्वारा दी जा रही शिक्षाओं को ग्रहण कर सकते हैं। यह मॉल रोड के बिल्कुल पास में ही स्थित है पर इस जगह पर जाना एक अलग तरह का अनुभव देता है और मन शांत और प्रसन्न हो उठता है।
1.9 मनाली की सबसे खुबसूरत आकर्षण जोगिनी झरना
मनाली में प्राकृतिक सुंदरता भरपूर है। फिर चाहे यहाँ के पहाड़ हो या फिर वादियाँ। हर जगह लाजवाब है और जब आप मनाली के मॉल रोड से पांच किलोमीटर दूर स्थित जोगिनी झरना देखने पहुंचते हैं तो यह अहसास और भी गहरा हो जाता है। यह झरना काफ़ी ख़ूबसूरत है और इस जगह पर सैलानियों की भीड़ लगी रहती है। जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि यह झरना वशिष्ट गाँव के उत्तरी छोर पर पड़ता है जो वशिष्ट कुंड से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। ऊँचे पहाड़ो से ज़मीन पर गिरता हुआ यह झरना बहुत ही ख़ूबसूरत दृश्य प्रस्तुत करता है।
1.10 मनाली टूरिज्म में देखे लायक जगह वन विहार
वन विहार मनाली के मॉल रोड के बिल्कुल ही नज़दीक स्थित एक बहुत ही ख़ूबसूरत जगह है। इस जगह पर बच्चों के खेलने के लिए कई सारे झूले और एक ख़ूबसूरत सा तालाब है जिसमें बोटिंग का मज़ा लिया जा सकता है। इस जगह पर ख़रगोश जैसे कई छोटे जानवर भी हैं जिनके साल लोग फ़ोटो लेते दिख जाते हैं। शाम के समय फ़ैमिली के साथ समय बिताने के लिहाज़ से यह एक अच्छी जगह है।
मनाली कैसे पहुंचे
इस जगह पर पहुंचने के लिए सभी तरह के परिवहन के साधन मौजूद हैं। आप अपनी सुविधानुसार सड़क अथवा वायुमार्ग से जा सकते हैं। नज़दीकी हवाई अड्डा भुंतर है। निकटतम रेलवे स्टेशन जोगिन्दर नगर है जो देश के सभी प्रमुख शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। सड़क मार्ग द्वारा मनाली के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और शिमला से मनाली के लिए बसों की सुविधा उपलब्ध है।
मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय
मनाली घूमने के लिए कभी भी आया जा सकता है बस यात्रा की तैयारी अच्छी और दुरुस्त होनी चाहिए। सर्दी में आएँगे तो आपको बर्फ़बारी देखने को मिलेगी और आप साहसिक पर्यटन का भरपूर मज़ा ले सकेंगे। गर्मी में आते हैं तो भी सर्दी ही मिलेगी पर तापमान 10-15 सेलसियस तक रहेगा और आप अच्छी तरह से घूम सकेंगे। मानसून के समय थोड़ी दिक्कत रहती है पर मानसून में पहाड़ तो और भी ख़ूबसूरत हो जाते हैं।
