शराब घोटाले के आरोप में फंसे दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुनते हैं कि शराब के बाद अब दिल्ली जासूसी कांड में भी एजेंसियों को पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं। सीबीआई अपनी चार्जशीट में आगे इसका जिक्र कर सकती है। एक तरफ जहां आम आदमी पार्टी सिसोदिया के समर्थन में आई लव मनीष सिसोदिया कैंपेन चला रही है तो दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस का आरोप है कि इसके बहाने गवाहों को धमकाया जा रहा है। खबर है कि सीबीआई को ऐसी जानकारी भी मिली है कि गवाहों को धमकाने के लिए पंजाब पुलिस का डर भी दिखाया जा रहा है। ऐसे में यह भी सुगबुगाहट होने लगी है कि शराब घोटाले के तथाकथित मास्टरमाइंड और आम आदमी पार्टी का पूरा फंड मैनेज करने वाले नेता पर एजेंसियों का शिकंजा कब कसेगा।
