राजधानी में खुद को समाजसेवी बताने वाली एक महिला और प्रमुख सचिव स्तर की महिला आईएएस की बेटी के रिश्ते सुर्खियों में। 14 एनजीओ चलाने इस समाजसेविका के हर एनजीओ को सरकार से करोड़ो रुपए की फंडिंग हो रही है । ये समाजसेविका राजधानी भोपाल के एक बीजेपी विधायक की भी करीबी रही है । पिछले दिनों इन्होंने एक कांग्रेस विधायक को अपने घेरे में लेने की कोशिश की थी । आजकल ये समाजसेविका समाजसेवा से ज्यादा मंत्रालय के गलियारों में नजर आती है और कई अधिकारियों के केबिन में इनका बेरोकटोक आती जाती है।
